हिंदू धर्म में अहोई अष्टमी (Ahoi Ashtami 2023 Diet) का खास महत्व है. अहोई अष्टमी कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. आपको बता दें कि इस दिन माताएं अपने पुत्रों की दीर्घायु के लिए व्रत धारण करती हैं और तारों की छाव में व्रत का पारण करती हैं. अहोई अष्टमी व्रत, एक मां का अपने पुत्र के प्रति प्रेम को दर्शाता है. इस दिन माताएं अपने पुत्र की रक्षा के लिए निर्जला व्रत का पालन करती हैं. जबकि निःसंतान महिलाएं भी पुत्र कामना के लिए यह व्रत धारण करती हैं. इस दिन लोगों में खान पान को लेकर बड़ी संशय की स्तिथि बनी रहती है. ऐसे मे चलिए जान लेते हैं कि इस दिन क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2023: धनतेरस के दिन क्या खरीदना चाहिए? जान लें सटीक जानकारी होगा लाभ ही लाभ

अहोई अष्टमी के दिन क्या खाना चाहिए?

अहोई अष्टमी का व्रत (Ahoi Ashtami 2023 Diet) करने से भगवान शंकर और माता पार्वती की कृपा से संतान के ऊपर से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. हर व्रत की तरह इस व्रत को खोलने के भी कई सारे नियम बताए गए हैं. इस दिन व्रत खोलते समय अपनी थाली में सिंघाड़े जरूर रखने चाहिए. इस खास दिन पर सिंघाड़ा देवी को भी चढ़ाया जाता है. पूरा दिन भूखे रहने के बाद व्रत खोलते समय हमें अपनी डाइट में हेल्दी चीजों को शामिल करना चाहिए. इसमें आप हलवा, चना, पनीर की सब्जी शामिल कर सकते हैं. गांव मे गन्ने का प्रसाद आज भी चढ़ाया जाता है. अहोई माता को जलेबी, गन्ने और भुट्टे का भोग लगाना और फिर प्रसाद के रूप में सेवन करना बहुत ही कल्याणकारी माना गया है.

यह भी पढ़ें: Rama Ekadashi 2023 Date: कब है कार्तिक मास का पहला एकादशी व्रत? यहां जानें तारीख और महत्व

अहोई अष्टमी के दिन क्या नहीं खाना चाहिए?

इस शुभ दिन के अवसर पर कुछ चीजें न खाने की सलाह दी जाती है. इस दिन हमें नॉन वेज नहीं खाना चाहिए. इसके अलावा इस दिन शराब का सेवन नहीं करना चाहिए. ध्यान रखें कि व्रत के दिन घर पर बनाए खाने में प्याज-लहसुन का इस्तेमाल न किया गया हो. हिंदू मान्यता के मुताबिक पूजा वाले दिन आपको प्याज-लहसुन खाने से बचना चाहिए. लहसुन और प्याज को तामसिक भोजन की श्रेणी में रखा जाता है. इसलिए इसका सेवन करने के लिए मना किया जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)