Mulayam Singh Yadav family; समाजवादी पार्टी (SP) के संस्थापक व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का 82 साल की उम्र में 10 अक्टूबर 2022 को मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. मुलायम सिंह यादव को यूरिन संक्रमण, ब्लड प्रेशर की समस्या और सांस लेने में तकलीफ के चलते 2 अक्टूबर को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. प्रदेश ही नहीं देश की राजनीति पर असर डालने मुलायम सिंह अपने परिवार में अकेले नेता नहीं थे. आइए मुलायम सिंह यादव के परिवार के सभी सदस्यों को जानें और जानें की कौन क्या कर रहा है.
यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह यादव को ‘नेता जी’ क्यों कहा जाता था?
मुलायम सिंह यादव फैमिली ट्री
मुलायम सिंह यादव के 4 भाई और एक बहन कमला देवी हैं. राम गोपाल यादव और उनकी बहन गीता देवी उनके चचेरे भाई हैं. यादव परिवार की फैमिली ट्री देखें-
मेवाराम (मुलायम सिंह यादव के दादा जी)
मेवाराम के दो बेटे थे- सुघर सिंह (मुलायम सिंह यादव के पिता) और बच्चीलाल सिंह.
सुघर सिंह के पांच बेटे- रतन सिंह, मुलायम सिंह यादव, राजपाल सिंह यादव, अभय राम यादव और शिवपाल सिंह यादव.
बच्चीलाल के दो बच्चे- बेटा प्रो. रामगोपाल यादव और बेटी गीता यादव.
रतन सिंह यादव (मुलायम सिंह के बड़े भाई)
* रणवीर सिंह यादव (मुलायम सिंह के भतीजे)
* तेज प्रताप सिंह यादव (मुलायम सिंह के भतीजे के बेटे)
मुलायम सिंह यादव (स्वयं)
पहली पत्नी- मालती देवी और दूसरी पत्नी- साधना गुप्ता
* अखिलेश यादव (मालती देवी और मुलायम के पुत्र)
अखिलेश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं और उनकी पत्नी डिम्पल यादव दो बार कन्नौज से सांसद रही हैं.
* प्रतीक यादव (साधना गुप्ता के पहले पति से पुत्र)
प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव ने 2022 में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी जॉइन कर ली थी. 2017 में उन्हें विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें: कौन थीं साधना गुप्ता? मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी
अभय राम यादव (मुलायम सिंह के छोटे भाई)
* धर्मेंद्र यादव (भतीजा)
2004 से लेकर 2019 तक तीन बार लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे. 2004 में मैनपुरी सीट से उपचुनाव जीता. इसके बाद दो बार बदायूं से सांसद रहे.
* अनुराग यादव (भतीजा)
राजपाल सिंह यादव (मुलायम सिंह के छोटे भाई)
* अभिषेक यादव (भतीजा)
* आर्यन यादव (भतीजा)
यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह से 20 साल छोटी साधना ने ऐसे जीता था उनका दिल, जानें पूरी कहानी
शिवपाल सिंह यादव (मुलायम सिंह के छोटे भाई)
* आदित्य यादव (भतीजा)
राम गोपाल यादव (मुलायम सिंह के चचेरे भाई)
* अक्षय यादव (राम गोपाल के बेटे)
अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव की पहली पत्नी मालती देवी से इकलौती संतान हैं. प्रतीक यादव चंद्र प्रकाश गुप्ता (साधना गुप्ता के पहले पति) और साधना गुप्ता (मुलायम की दूसरी पत्नी) के पुत्र हैं.