Mulayam Singh Yadav biography; मुलायम सिंह यादव एक भारतीय राजनेता थे. वह भारत के सबसे बड़े आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. उन्होंने 1992 में समाजवादी पार्टी का गठन किया और पार्टी के पहले अध्यक्ष रहे. उन्होंने भारत सरकार के रक्षा मंत्री के रूप में भी सेवाएं दीं. मुलायम सिंह 8 बार विधायक और 7 बार लोकसभा सांसद रहे. उन्हें पार्टी के नेता व कार्यकर्ता ‘नेताजी’ के नाम से संबोधित करते थे. मुलायम सिंह यादव का 10 अक्टूबर 2022 को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद 82 साल की उम्र में निधन हो गया.
यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह से 20 साल छोटी साधना ने ऐसे जीता था उनका दिल, जानें पूरी कहानी
मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई गांव में मूर्ति देवी (Mulayam Singh Yadav Mother) और सुघर सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav father) के घर हुआ था. मुलायम सिंह यादव के पास राजनीति विज्ञान में तीन डिग्री हैं – बीए इटावा के कर्मक्षेत्र पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज से, बीटी शिकोहाबाद के एके कॉलेज से और आगरा विश्वविद्यालय के बीआर कॉलेज से एमए की डिग्री.
मुलायम सिंह यादव के पारिवारिक जीवन की बात करें तो उन्होंने दो शादियां की थीं. उनकी पहली पत्नी मालती देवी का मई 2003 में निधन हो गया था. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव उन्हीं के बेटे हैं. मुलायम ने दूसरी शादी साधना गुप्ता से की. 9 जुलाई 2022 को साधना गुप्ता का निधन हो गया. साधना गुप्ता की पहली शादी से उनका एक बेटा प्रतीक यादव (जन्म 1988) है. प्रतीक की पत्नी अपर्णा बिष्ट यादव 2022 में BJP में शामिल हो गईं.
यह भी पढ़ें: मुलायम की ‘साइकिल’ उत्तराखंड के पहाड़ों पर क्यों नहीं चढ़ पाई? ये घटना है वजह
मुलायम सिंह यादव फैमिली ट्री
मुलायम सिंह यादव के 4 भाई और एक बहन कमला देवी हैं. राम गोपाल यादव और उनकी बहन गीता देवी उनके चचेरे भाई हैं. यादव परिवार की फैमिली ट्री देखें-
रतन सिंह यादव (मुलायम सिंह के बड़े भाई)
रणवीर सिंह यादव (मुलायम सिंह के भतीजा)
तेज प्रताप सिंह यादव (मुलायम सिंह के भतीजे के बेटे)
मुलायम सिंह यादव (स्वयं)
अखिलेश यादव (पुत्र)
प्रतीक यादव (सौतेला पुत्र)
अभय राम यादव (मुलायम सिंह के छोटे भाई)
धर्मेंद्र यादव (भतीजा)
अनुराग यादव (भतीजा)
राजपाल सिंह यादव (मुलायम सिंह के छोटे भाई)
अभिषेक यादव (भतीजा)
आर्यन यादव (भतीजा)
शिवपाल सिंह यादव (मुलायम सिंह के छोटे भाई)
आदित्य यादव (भतीजा)
राम गोपाल यादव (मुलायम सिंह के चचेरे भाई)
अक्षय यादव (राम गोपाल के बेटे)
अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव की पहली पत्नी मालती देवी से इकलौती संतान हैं. प्रतीक यादव चंद्र प्रकाश गुप्ता (साधना गुप्ता के पहले पति) और साधना गुप्ता (मुलायम की दूसरी पत्नी) के पुत्र हैं.
यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह के निधन पर पीएम मोदी ने कही बड़ी बात, बताया ‘लोकतंत्र का प्रमुख सैनिक’
मुलायम सिंह यादव का पॉलिटिकल करियर
* मुलायम सिंह यादव 8 बार (1967, 1974, 1977, 1985, 1989, 1991, 1993 और 1996) विधायक रहे.
* मुलायम सिंह 1977 में उत्तर प्रदेश सरकार में सहकारी और पशुपालन मंत्री बने. लोकदल उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भी रहे.
* वो 1980 में जनता दल प्रदेश अध्यक्ष बने.
* इसके बाद 1982 से 85 तक विधानपरिषद के सदस्य भी रहे.
* मुलायम सिंह 1985 से 87 तक उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे.
* वो 1989-91 में उत्तर प्रदेश के सीएम रहे.
* उन्होंने 1992 में समाजवादी पार्टी का गठन किया.
* मुलायम सिंह 1993-95 तक दूसरी बार उत्तर प्रदेश के सीएम रहे.
* 1996 में सांसद बने और 1996-98 तक रक्षा मंत्री रहे.
* 1998-99 में दोबारा सांसद चुने गए.
* 1999 में तीसरी बार सांसद बन कर लोकसभा पहुंचे और सदन में सपा के नेता बने.
* अगस्त 2003 से मई 2007 तक तीसरी बार उत्तर प्रदेश के सीएम के रूप में काम किया.
* 2004 में चौथी बार लोकसभा सांसद बने.
* 2007-2009 तक यूपी में विपक्ष के नेता रहे.
* मई 2009 में 5वीं बार सांसद बने.
* 2014 में 6वीं बार सांसद बने.
* मुलायम सिंह यादव 2019 से 7वीं बार सांसद थे.