Mulayam Singh Yadav dies; समाजवादी पार्टी के संरक्षक व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का 82 साल की उम्र में निधन हो गया है. मुलायम सिंह यादव को यूरिन संक्रमण, ब्लड प्रेशर की समस्या और सांस लेने में तकलीफ के चलते 2 अक्टूबर को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी तबीयत लगातार नाजुक बनी हुई थी और वह अस्पताल के इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में भर्ती थे. उन्हें जीवन रक्षक दवाएं दी जा रही हैं.
यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह यादव को ‘नेता जी’ क्यों कहा जाता था?
समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस खबर की जानकारी देते हुए अखिलेश यादव के हवाले से ट्वीट किया, “मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे – श्री अखिलेश यादव.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी. पीएम मोदी ने अखिलेश यादव को आश्वासन दिया था कि वे हर संभव मदद और सहायता देने के लिए मौजूद हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मेदांता अस्पताल पहुंचकर मुलायम सिंह यादव का हालचाल जाना था.
यह भी पढ़ें: कौन थीं साधना गुप्ता? मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी
82 वर्षीय यादव का 22 अगस्त से अस्पताल में इलाज चल रहा था और उन्हें 2 अक्टूबर को आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया था. सूत्रों के मुताबिक, यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह को जुलाई में भी यहां भर्ती कराया गया था.
20 नवंबर 1939 को इटावा के सैफई गांव में जन्में मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में तीन कार्यकालों तक सेवा दी थी. उन्होंने भारत सरकार के रक्षा मंत्री के रूप में भी कार्य किया. मुलायम सिंह यादव लंबे समय तक सांसद रहे. मुलायम सिंह यूपी की मैनपुरी निर्वाचन सीट से चुनकर कई दफे लोकसभा पहुंचे. वह आजमगढ़ और संभल निर्वाचन क्षेत्र से भी संसद सदस्य रह चुके हैं. उन्हें पार्टी नेता और कार्यकर्ता नेताजी के उपनाम से जानते थे. मुलायम सिंह 8 बार विधायक और 7 बार लोकसभा सांसद रहे थे.
यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह से 20 साल छोटी साधना ने ऐसे जीता था उनका दिल, जानें पूरी कहानी
मुलायम सिंह यादव के पारिवारिक जीवन की बात करें तो उन्होंने दो शादियां की थीं. उनकी पहली पत्नी मालती देवी का मई 2003 में निधन हो गया था. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव उन्हीं के बेटे हैं. मुलायम ने दूसरी शादी साधना गुप्ता से की. मुलायम सिंह और साधना के बेटे का नाम प्रतीक यादव है. 9 जुलाई 2022 को साधना गुप्ता का निधन हो गया.