मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala Shot Dead) की रव‍िवार को पंजाब के मनसा जिले में गोली मारकर हत्‍या कर दी. हमलावरों ने सिद्धू मूसेवाला पर ताबड़तोड़ करीब 30 राउंड फायरिंग की, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: शादी की तैयारी कर रही थीं सिद्धू मूसेवाले की मां, अधूरी रह गई ख्वाहिश

नवभारत टाइम्स के अनुसार, गायक की हत्या में चौंकाने वाली बात सामने आई है. गैंग लीडर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के करीबी सहयोगी कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है. पंजाब पुलिस ने दावा किया है कि 8 हमलावरों ने मूसेवाला पर हमला किया था. घटनास्थल से 3 एके-94 राइफल की गोलियां बरामद की गई है. बता दें कि पंजाब में इसका प्रयोग बहुत ही कम होता है. सिद्धू मूसेवाला की मौत पर हर कोई सिंगर अपना दुख जाहिर कर रहा है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Lawrence Bishnoi? जिसपर है Sidhu Moosewala के मर्डर का आरोप

सिद्धू मूसेवाला के निधन से मशहूर सिंगर मीका सिंह को भी गहरा सदमा पहुंचा है. उन्होंने सिद्धू मूसेवाला की हत्या को शर्मनाक बताया है. मीका सिंह ने सिद्धू मूसेवाला को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर सिंगर संग एक तस्वीर शेयर की है. उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में कड़े शब्दों में इस पूरे मामले की निंदा की है.

उन्होंने लिखा, “मैं हमेशा कहता हूं कि मुझे पंजाबी होने का गर्व है. लेकिन आज मुझे यही बात कहते हुए शर्म महसूस हो रही है. 28 साल का एक जवान टैलेंटेड लड़का, जो इतना फेमस था और उसका फ्यूचर काफी ब्राइट था, उसे पंजाब में पंजाबियों ने ही मार दिया. 

यह भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला को किसने मारा?

मीका सिंह ने आगे लिखा, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं. पंजाब सरकार से अपील है कि कृपया इन अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. हार्ट ब्रेकिंग. 

मीका सिंह ने सिद्धू मूसेवाला को याद करते हुए उनके साथ अपना एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. सिद्धू मूसेवाला के संग वीडियो शेयर करते हुए मीका सिंह ने कैप्शन में लिखा है, ” मिस यू भाई. आप बहुत जल्दी चले गए. लोग हमेशा आपका नाम, आपका फेम याद करेंगे.आपने जो इज्जत कमाई है और आपके सभी हिट रिकॉर्ड्स याद किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Goldy Brar? जिनपर है सिद्धू मूसेवाला के मर्डर का आरोप