Commercial LPG Cylinder Price: महंगाई से जूझ रहे लोगों के लिए सबसे बड़ी राहत एलपीजी सिलेंडर के प्राइज कम होनेसे मिलेगी. यहां गैस सिलेंडर के दाम कम तो हुए लेकिन सरकारी तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG cylinder) के दामों में कमी की है. इंडियन ऑयल ने 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 100 रुपये कम कर दी गई है. घटी हुई कीमत 1 सितंबर से लागू हो रही है और अब दिल्ली में 19 किलो का एलपीजी सिलेंडर 1976.50 रुपये की जगह 1885 रुपये हो गई है. चलिए आपको बाकी बड़े शहरों का हाल बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Virat Kohli और SKY के बाद Avesh Khan ने भी जड़ा अर्धशतक, लेकिन गेंद के साथ

कम हो गई एलपीजी सिलेंडर की कीमत

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की आज की कीमत 1844 रुपये, चेन्नई में 2045 रुपये, कोलकाता में 1995.50 रुपये हो गई है. दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 91.50 रुपये, कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये और चेन्नई में 96 रुपये कम हुआ है. मगर इन सबके बीच घरेलू एलपीजी सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं हुए हैं.

यह भी पढ़ें: World Letter Writing Day 2022: क्यों मनाया जाता है विश्व पत्र लेखन दिवस?

19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर का इस्तेमाल हलवाई, रेस्टोरेंट, स्ट्रीट फूड वेंडर्स और भी बाहर बनाए जाने वाले खानों के लिए होता है. जो लोग अक्सर बाहर का खाना खाते हैं उनके लिए ये खाना-पीना सस्ता हो सकता है. चौथे महीने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती हुई है. 1 जून को इसमें 135 रुपये की कमी आई थी जबकि 1 जुलाई को 198 रुपये कम हुए थे. 1 अगस्त को 36 रुपये कम हुए थे और 1 सितंबर को लगभग 100 रुपये की कटौती हुई है.

यह भी पढ़ें: National Nutrition Week 2022: राष्ट्रीय पोषण सप्ताह क्यों मनाया जाता है?

क्या है घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत?

घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमतें (LPG cylinder Price) वैसी ही हैं. दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर 1053 रुपये मिल रहा है, जिसमें पिछले महीने 50 रुपये बढ़े थे. वहीं कोलकाता में 1079 रुपये, मुंबई में 1052.5 रुपये और चेन्नई में 1068.5 रुपये घरेलू गैस सिलेंडर बिक रहा है.