LPG Gas Cylinder Price: मार्च के पहले दिन ही आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ी है. घरेलू गैस कंपनियों ने एक बार फिर घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की है. राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder Price) की कीमत 1103 रुपये हो गई है. अभी तक यह सिलेंडर 1053 रुपये में मिल रहा था. नई कीमतें एक मार्च से लागू हो गई हैं. इससे पहले छह जुलाई 2022 को कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी. उस समय भी कंपनियों ने सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की थी और यह बढ़कर 1053 रुपये हो गई थी.

यह भी पढ़ें: Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की ये शानदार स्कीम! सिर्फ इतने दिनों में हो जाएगा पैसा डबल

350.50 रुपए बढ़े कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम

पिछले कई महीनों में कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के दाम में कमी देखने को मिली थी. लेकिन इसके बाद तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में भी इजाफा कर दिया है. इस बार कंपनियों ने कीमत में 350.50 रुपए की बढ़ोतरी की है. अब कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़कर 2119.50 रुपये हो गई है. पहले यह सिलेंडर 1769 रुपये में मिलता था. 1 जनवरी को इस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.

यह भी पढ़ें: Kailasa देश की जानकारी आपको कर देगी हैरान, UN तक पहुंचने के दावे का सच क्या है

जानिए अपने शहर में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत

बैंगलोर में, एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,055.50 रुपये, भुवनेश्वर में 1,079.00 रुपये, चंडीगढ़ में 1,112.50 रुपये, हैदराबाद में 1,105.00 रुपये, जयपुर में 1,056.50 रुपये, लखनऊ में 1,090.50 रुपये, पटना में 1,201.00 रुपये, कोलकाता में 1,079.00 रुपये, मुंबई में 1,052.50 रुपये, चेन्नई में 1,068.50 रुपये, गुड़गांव में 1,061.50 रुपये, नोएडा में 1,050.50 रुपये.

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत राज्य करों के आधार पर अलग-अलग होती है. आमतौर पर महीने के पहले दिन दरें बदल जाती हैं. इसके अलावा, एक परिवार को एक वर्ष में 12 घरेलू सिलेंडर रियायती दरों पर रखने की अनुमति है. उन्हें किसी भी अतिरिक्त खरीद के लिए अतिरिक्त भुगतान करना होगा.