September 2023 New Rules In Hindi: हर महीने आने वाली पहली तारीख अपने साथ बहुत सारे बदलावों को साथ लेकर आती है. इस क्रम में अगस्त का महीना अब खत्म पर है और जल्द ही नए महीने सितंबर में प्रवेश कर जाएंगे. एक सितंबर (New Rules Changes From 1 september 2023) के आगमन के साथ देश में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, जो सीधे आम आदमी की जेब को प्रभावित करने वाले हैं. इन बदलावों की आपको पहले से जानकारी होना बहुत जरूरी है. हालांकि, इन बदलावों से कुछ नुकसान और कुछ फायदे देखने को मिल सकते हैं. इन बदलावों में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत से लेकर बैंक के काम तक प्रभावित होंगे. तो चलिए आपको बताते हैं कि 1 सितंबर (New Rules Changes From 1 september 2023) से क्या क्या बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Train Rules Change: रेल यात्रा के दौरान अब आप अपनी मन मर्जी से नहीं होगा गाना बजाना और सोना!

सितंबर महीने में क्या क्या बदलाव होने जा रहे हैं?

1- सर्कुलेशन से बाहर हो जाएंगे 2,000 रुपये के नोट

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मई महीने में ऐलान किया था कि 2000 रुपये का नोट सर्कुलेशन से बाहर हो जाएगा. केंद्रीय बैंक ने 2000 के नोट को एक्सचेंज करने या फिर जमा करने की समय सीमा 23 मई 2023 से 30 सितंबर 2023 तय की थी. ऐसे में जल्द से जल्द इस काम को निपटा लें.

2- आधार कार्ड अपडेट (Aadhaar Card Update)

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) लोगों को फ्री में आधार अपडेट करने की सुविधा दे रहा है. लेकिन यह सुविधा 14 सितंबर 2023 के बाद समाप्त हो जाएगी. ऐसे में यूआईडीएआई ने लोगों के आग्रह किया है कि जिन लोगों ने 10 साल से अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं किया है वो 14 सितंबर तक अपने आधार कार्ड को जरूर अपडेट करवा लें.

यह भी पढ़ें: Cricket Rules: क्रिकेट में एक बल्लेबाज कितने तरीके से हो सकता है आउट? जानिए सभी नियम

3- पैन-आधार लिंक (Pan Aadhaar Link)

अगर आपने अपने पैन और आधार कार्ड को आपस में लिंक नहीं किया है तो 30 सितंबर तक यह काम जरूर कर लें, क्योंकि सरकार ने एकबार फिर साफ किया है कि यदि कोई भी व्यक्ति अपने पैन और आधार को आपस में लिंक नहीं करता है, तो 1 अक्टूबर 2023 को पैन कार्ड को निरस्त कर दिया जाएगा. यानी आप अपने पैन कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. जिसके चलते आपको बैंक से संबंधित कामों को करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

4- डीमैट अकाउंट नामांकन (Demat Account)

इसके साथ ही अगर आपका पैन और आधार आपस से लिंक नहीं है तो इसका असर आपको डीमैट अकाउंट पर भी पड़ेगा। इसी कड़ी में सेबी (SEBI) ने ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंटहोल्डर्स के लिए नामांकन करने या फिर नामांकन से वापस लेने की समयसीमा 30 सितंबर 2023 तक बढ़ा दी है.

यह भी पढ़ें: Quit India Movement History: भारत छोड़ो आंदोलन क्यों हुआ था? जानें इस दिन का इतिहास

5- रसोई गैस के दाम

घरेलू गैंस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देने के प्रस्ताव को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. इस बारे में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने 29 अगस्त को जानकारी दी है. वहीं, सरकार ने कहा है कि इस फैसले के बाद उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी मिलेगी. यानी अब उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 400 रुपये सब्सिडी मिलेगी. अब लागू होने के बाद घरेलू गैस सिलेंडर के दाम कम हो जाएंगे.