July 2023 New Rules In Hindi: हर माह की पहली तारीख अपने साथ कई तरह के नए बदलाव भी लेकर आती है. जिनका प्रभाव डायरेक्ट और इनडॉयरेक्ट तौर पर आम जनता पर भी पड़ता है. दरअसल, हर माह के पहले दिन बहुत सारे नियमों में बदलाव होता है और जब उनके बारे (July 2023 New Rules) में जानकारी नहीं होती है, तो इंसान को कभी-कभी काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ जाता है और तो और कई बार आर्थिक नुकसान भी हो जाता है. लेकिन ऐसा ना हो इसलिए हम आपके लिए आज लेकर आए वो लिस्ट जिसके जरिए आप जान सकते हैं कि एक जुलाई 2023 से किन किन नियमों में बदलाव देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: Most Man of the Match in IPL: IPL में किस खिलाड़ी ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड, देखें लिस्ट

जुलाई महीने के आगमन के साथ कई नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं –

1- LPG रेट

LPG के दाम हर महीने की पहली तारीख को अपडेट (July 2023 New Rules) होते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार घरेलू सिलेंडर के दामों में चेंज देखने को मिल सकता है. आपको बता दें कि इस वक्त दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर का दाम 1773 रुपए है तो वहीं दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 1103 रु है. सिलेंडर के दाम अलग-अलग शहरों में अलग-अलग होते हैं.

2- CNG रेट

CNG के भी दाम हर महीने की पहली तारीख को अपडेट होते हैं. लेकिन पिछले दो महीने से इनके दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऐेसे में उम्मीद की जा रही है कि शायद इस महीने सीएनजी सस्ती या महंगी हो सकती है.

3- घटिया क्वालिटी वाले जूते-चप्पल की बिक्री पर बैन

भारत सरकार ने world trade organization के नियमों (July 2023 New Rules) के तहत Quality control order to footwear units लागू करने का आदेश जारी किया है, जो कि एक जुलाई से लागू हो जाएगा। इस बारे में सारे निर्देश फुटवियर कंपनियों को बता दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: Highest Individual Score in an IPL: कौन है IPL में एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज, देखें लिस्ट

4- विदेश पैसा भेजना होगा महंगा

1 जुलाई 2023 से विदेश भेजने वाले पैसों पर 20 फीसदी का टीसीएस कटेगा, जिसकी वजह से अब विदेश पैसा भेजना महंगा हो जाएगा हालांकि टीसीएस 7 लाख से ज्यादा के ट्रांजैक्शन पर लागू होगा.

5- लागू होगा इंटेलिजेंस सिस्टम

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर नियम तोड़ना आपके लिए भारी हो सकता है, क्योंकि जुलाई के पहले वीक में ही यहां पर इंटेलिजेंस सिस्टम लागू होने जा रहा है. इसका कंट्रोलरूम हरियाणा में बनाया गया है, जो कि गाड़ियों पर पैनी नजर रखेगा और ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहनों पर तगड़ा जुर्माना लगाएगा.

6- चालान नियम

हालांकि ये नियम अभी मुंबई के लिए लागू हुआ है, 1 जुलाई से मुंबई में चारपहिया गाड़ी में पीछे की सीट पर बैठने वालों को भी सीट बेल्ट लगानी जरूरी होगी। अगर वो ऐसा नहीं करते हैं उन्हें जुर्माना भरना होगा.