Highest Individual Score in an IPL: क्रिकेट के टी20 फॉर्मेट में अक्सर आक्रामक बल्लेबाजी देखने को मिलती है. 20 ओवर में बल्लेबाज स्कोरबोर्ड पर ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया में सबसे अच्छे और सबसे कॉम्पिटिटिव क्रिकेट में से एक है. आज हम इंडियन प्रीमियर लीग (Highest Individual Score in an IPL) में बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए 5 सबसे बड़े स्कोर की लिस्ट लेकर आए हैं. इस लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी शामिल है. आइए एक नजर डालते हैं इस लिस्ट पर.

यह भी पढ़ें: Highest Partnership in IPL: IPL इतिहास की टॉप-5 पार्टनरशिप, देखें लिस्ट

क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने आईपीएल 2013 के दौरान बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में पुणे वॉरियर्स इलेवन के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलते हुए सिर्फ 66 गेंदों पर रिकॉर्ड नाबाद 175 रन बनाए थे. गेल ने उस पारी में 13 चौके और 17 छक्के लगाए थे.

यह भी पढ़ें: Highest Score in IPL History: कौन हैं आईपीएल इतिहास की टॉप 5 सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमें, देखें लिस्ट

ब्रेंडन मैकुलम

आईपीएल के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर पूर्व कीवी सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम का है, जिन्होंने पहले सीजन के पहले ही मैच में 73 गेंद में नाबाद 158 की पारी खेली थी. मैकुलम, जो तब कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 10 चौके और 13 छक्के लगाए थे.

यह भी पढ़ें:  Most Runs in IPL History: ये हैं आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज

क्विंटन डी कॉक

आईपीएल 2022 में, लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने लीग के इतिहास में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ केएल राहुल के साथ रिकॉर्ड तोड़ 210 रन की साझेदारी में 70 गेंद में 140 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें: Fastest T20 Fifty: टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

एबी डिविलियर्स

आईपीएल इतिहास में चौथा सबसे बड़ा स्कोर दिग्गज एबी डिविलियर्स का है, जिन्होंने आईपीएल 2015 में वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 59 गेंद में 133 रनों की शानदार पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें: Test Cricket में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट, चौथा तो रिकॉर्ड बनाने में एक रन से चूका

केएल राहुल

इस लिस्ट में पांचवां नाम भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल का आता है. केएल ने 2020 सीज़न के दौरान दुबई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 69 गेंदों में शानदार नाबाद 132  रन बनाए थे.