New Rules Changes From 1 August 2023 In Hindi: हर महीने आने वाली पहली तारीख अपने साथ बहुत सारे बदलावों को साथ लेकर आती है. इस क्रम में जुलाई का महीना का महीना अब खत्म पर है और जल्द ही नए महीने अगस्त में प्रवेश कर जाएंगे. एक अगस्त (New Rules Changes From 1 August 2023) के आगमन के साथ देश में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, जो सीधे आम आदमी की जेब को प्रभावित करने वाले हैं. इन बदलावों की आपको पहले से जानकारी होना बहुत जरूरी है. हालांकि, इन बदलावों से कुछ नुकसान और कुछ फायदे देखने को मिल सकते हैं. इन बदलावों में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत से लेकर बैंक के काम तक प्रभावित होंगे. तो चलिए आपको बताते हैं कि 1 अगस्त (New Rules Changes From 1 August 2023) से क्या क्या बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः Post Office के PPF Plans में कब होता है नुकसान, इनवेस्टमेंट से पहले जान लें
अगस्त में 14 दिन रहेगा Bank Holiday
साल का अगस्त महीना कई महत्वपूर्ण त्योहारों से भरा होता है. ऐसे में इस महीने में 15 अगस्त (New Rules Changes From 1 August 2023) से लेकर रक्षाबंधन तक पड़ता है.
ऐसे में दूसरे और चौथे शनिवार, रविवार को लगाकर अगस्त में कुल 14 दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं. जिनका सीधा असर आम आदमी पर पड़ेगा. हालांकि अब ज्यादातर काम ऑनलाइन हो जाते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी बहुत से ऐसे काम होते हैं जिनमें बैंक तक जाना जरूरी होता है.
यह भी पढ़ेंः Cheque Payment करते हैं तो आपको जान लेनी चाहिए ये 4 बातें, वरना जाएंगे जेल!
अगस्त में ITR फाइल करने पर लगेगा जुर्माना
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आयकर रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त निर्धारित की है. यदि इसके बाद आप आईटीआर फाइल करते हैं, तो आपको जुर्माना भरना होगा. क्योंकि आयकर विभाग ने लेट फीस के तौर पर 5000 रुपए जुर्माने का प्रावधान किया है. इसके साथ ही जिन लोगों की इनकम 5 लाख से कम है, उनके लिए यह जुर्माना 1 हजार रुपए रखा गया है..विभागीय नियम 1961 की धारा 234F के तहत लेट फीस जुर्माना भरे बगैर आप आईटीआऱ फाइल नहीं कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः 2000 Note Exchange: 2000 के नोट आप भी बदलने जा रहे हैं तो इन 10 बातों को पहले जान लें, मुसीबत कम होगी
घरेलू सिलेंडर के दामों में हो सकता है बदलाव
गौरतलब है कि जुलाई माह में भी पेट्रोलियम कंपनियों ने कॅामर्शियल सिलेंडर के दामों में इजाफा किया था. लेकिन तभी से क्रूड ऑयल के दाम लगातार गिर रहे हैं. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि 1 अगस्त को पेट्रोलियम कंपनियां एलपीजी यानि घरेलू सिलेंडर के दामों में कुछ राहत दे सकती हैं. इसके अलावा सीएनजी व पीएनजी के दामों में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. क्योंकि आने वाले दिनों में 5 राज्यों में चुनाव है. जिसके चलते भी पेट्रोलियम रेटों में कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं.