PPF Plans: पोस्ट ऑफिस में कई सारे इनवेस्टमेंट प्लान है जिसे छोटी बचत योजना यानी Small Saving Scheme कहा जाता है. इस बचत योजनाओं में पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी PPF सबसे मशहूर योजनाओं (PPF Plans) में से एक है. इस योजना में लंबे समय तक इनवेस्टमेंट किया जा सकता है और एक बड़ी राशि भविष्य के लिए तैयार किया जा सकता है. ये सरकारी योजना है ऐसे में ये एक सुरक्षित निवेश माना जाता है. हालांकि, PPF में इनवेस्टमेंट के कुछ नुकसान हैं जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं. इसलिए अगर आप PPF Plan में इनवेस्टमेंट करने जा रहे हैं तो इसे एक बार जान लीजिए.

ब्याज दर में होता है नुकसान

आपको बता दें, सरकार हर तिमाही स्मॉल सेविंग योजनाओं के ब्याज दर पर समीक्षा करती है.ऐसे में सरकार कभी इसके ब्याज दर को बढ़ा देती है. लेकिन कभी-कभी इसके ब्याज दर को कम कर देती है. मौजूदा समय में PPF पर 7.1 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है. लेकिन साल 2018-19 के बीच इसकी ब्याज दर 8 प्रतिशत थी. वहीं, इसके बाद 7.9 प्रतिशत की गई.साल 2020 में कोरोना काल में ब्याज दर 7.1 प्रतिशत किया गया जो तब से अब तक बनी हुई है.

यह भी पढ़ेंः Cheque Payment करते हैं तो आपको जान लेनी चाहिए ये 4 बातें, वरना जाएंगे जेल!

PPF Plans का सीमित निवेश 15 सालों तक

पीपीएफ में 15 सालों के लिए निवेश किया जाता है. तो ये उन लोगों के लिए अच्छा है जो लंबे वक्त तक निवेश करना चाहते हैं. लेकिन शॉट टर्म के लिए ये सही विकल्प नहीं है. इसमें 1.5 लाख की सीमित निवेश का प्रावधान है. साल में आप 1.5 लाख से ज्यादा इसमें निवेश नहीं कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Post Office की किस Small Saving योजना पर कितना मिल रहा ब्याज, देखें पूरी लिस्ट

समय से पहले पैसे निकालने पर सख्त शर्त

अगर आप लंबे समय तक के लिए निवेश करना चाहते हैं और उसे मैच्योरिटी से पहले नहीं निकालना चाहते हैं तो ये ठीक है. लेकिन अगर आपको फाइनेंस की जरूरत है और आप पैसे निकालना चाहते हैं तो इसकी सख्त शर्तें हैं. आप 5 साल निवेश के बाद ही अकाउंट से विड्रॉल कर सकते हैं. वहीं, फाइनेंसियल ईयर में केवल एक बार ही इससे निकासी किया जा सकता है. हालांकि, इसपर लोन लेना का प्रावधान है. लेकिन वह भी 5 साल बाद ही कर सकते हैं.

आपको बता दें, PPF में आप समय से पहले आप निवेश करना बंद भी नहीं कर सकते हैं. प्री मैच्योर विड्रॉल अकाउंट खोलने के वर्ष से पांच साल के बाद ही आप इसमें निवेश बंद कर सकते हैं. वरना फाइन देना होता है.