देशभर में कोरोनावायरस की वजह से आर्थिक समस्या का सामना कर रहे लोग महंगाई की मार से परेशान है. जैसे-जैसे अब कोरोना वायरस का प्रकोप कम हो रहा है. तो महंगाई ने आम लोगों को किसी लायक नहीं छोड़ा. डीजल और पेट्रोल की रेट लगातार बढ़ रहे है. वहीं एलपीजी सिलेंडर और फिर खाद्य पदार्थ सबकी कीमत सातवें आसमान पर है.

यह भी पढ़ें: घर बैठे इन 4 तरीकों से चेक करें अपने PF का बैलेंस, इस महीने में आएगा ब्याज का पैसा

पेट्रोलियम कंपनियों ने 1 अप्रैल को एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी कर दिए गए हैं. इस बार महंगाई का तेज झटका देते हुए तेल और पेट्रोलियम कंपनियों ने LPG गैस सिलेंडर की कीमत एक झटके में 250 रुपये बढ़ा दिए है. लेकिन एक राहत ये है कि कीमतों में यह वृद्धि घरेलू एलपीजी सिलेंडर में नहीं, बल्कि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर में हुई है.

यह भी पढ़ें: और महंगा हुआ CNG, छह दिन में 9.10 रुपये का इजाफा, देखें ताजा रेट

वित्तीय वर्ष के पहले दिन सरकार ने अभी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर 250 रुपये बढ़ाए है. पहले से ही रसोई गैस सिलेंड की कीमत 900 रुपये चल रही है. दूसरी ओर रसोई गैस सिलेंडर खरीदारों को एक खुशखबरी मिली है. गैस सिलंडर कंपनियों की ओर से एक ऑफर चल रहा है.

यह भी पढ़ें: Petrol, diesel की ताजा कीमतें जारी हुईं, जानें आपको कितना भुगतान करना होगा

आपको जानकारी के लिए बता दें कि अब रसोई एलपीजी सिलेंडर बहुत सस्ते में ही खरीदा जा रहा है,जिसका बड़े स्तर पर लाभ मिल रहा है.अब आप 300 रुपये सस्ते में गैस सिलेंडर खरीद सकते हैं. देश की सरकारी तेल कंपनी IOCL ने ग्राहकों की सुविधाओं को मदेनजर सस्ता सिलेंडर लेकर आई है.

यह भी पढ़ें: बिकने वाला है ये सरकारी बैंक, देख लें कहीं आपका अकाउंट इसमें तो नहीं

सिलेंडर का वजन इतन

अब इस सिलेंडर को मात्र 634 रुपये में ख़रीदा जा सकता है. वहीं, सिलेंडर का नाम कम्पोजिट सिलेंडर (Composite Cylinder) है, जो 14 किलो वाले से काफी हल्का है. कोई भी इस इस सिलेंडर को आसानी से एक हाथ से उठा सकता है. घर में आमतौर पर प्रयोग किए जाने वाले सिलेंडर की तुलना में ये 50% हल्का है. बता दें कंपोजिट सिलेंडर वजन में हल्के होते हैं और इसमें आपको 10 किलो गैस मिलती है. इसी वजह से इन सिलेंडरों के दाम कम रहते हैं.

यह भी पढ़ें: ‘काले सोने’ का सुपरहिट Business आपको बना देगा करोड़पति, जानिए तरीका

जानिए सिलेंडर की खूबियां

इस सिलेंडर की खास बात बता दें कि ये पारदर्शी होते हैं. इस सिलेंडर को आप सिर्फ 633.5 रुपये में ले सकते हैं. आप इस सिलेंडर को आसानीपूर्वक एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं.

अगर आपकी फैमिली छोटी है तो यह आपके लिए बेस्ट विकल्प हो सकता है. बता दें यह नया सिलेंडर पूरी तरह जंग रोधी है।

ग्राहक पता लगा सकेंगे कि इसमें कितनी गैस बची है और कितनी खत्मइसके अलावा यह सिलेंडर कभी ब्लास्ट नहीं होगा.

यह भी पढ़ें: आपके Pan Card से किसी ने लिया तो नहीं लोन, ऐसे करें चेक