World Letter Writing Day 2022: 1 सितंबर के इतिहास में विश्व पत्र लेखन दिवस मनाया जाता है. इसको मनाने के पीछे का कारण बहुत ही साधारण लेकिन गहराई वाला रहा है. वैसे तो World Letter Writing Day Kyu Manate Hain हिंदी में जानकारी आपको शायद ही कहीं मिले लेकिन यहां हम आपको इसका जवाब जरूर देंगे. इस दिन को मनाने के पीछे का कारण बहुत कम लोग ही जानते होंगे. मगर ये दिन लोगों को लिखने के प्रति जागरुक करना था. अब ये जागरुकता का काम किसने, कबसे शुरू किया चलिए आपको पूरी जानकारी देते हैं.

यह भी पढ़ें: जिंदगी में हो गई है समस्याओं की भरमार, लहसुन के ये उपाय बदल देंगे आपकी किस्मत

क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड लेटर राइटिंग डे?

World letter Writing Day की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, रिचर्ड सिम्पकिन (Richard Simpkin) ने विश्व पत्र लेखन दिवस की शुरुआत की थी. 1 सितंबर, 2014 को इस दिन की शुरुआत हुई और उसके बाद से हर साल इसे World letter Writing Day के तौर पर मनाया जाता है. इसको मनाने के पीछे का कारण सिर्फ एक था कि लोगों को पेपर और पेन या पेंसिल के प्रति जागरुक करना है.

यह भी पढ़ें: Android Mobile हो गया है चोरी, तो इस ऐप से स्विच ऑफ होने पर भी हो जाएगा ट्रैक

सोशल मीडिया और कंप्यूटर की दुनिया में लोग कॉपी-पेन को लगभग भूल सा गए हैं. इसके प्रति रिचर्ड लोगों को जागरुक करना चाहते थे कि कॉपी-पेन का इस्तेमाल लोगों में कॉन्फिडेंस पैदा करता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब रिचर्ड ने इसकी शुरुआत की तो अपने वर्कशॉप में 10 साल से लेकर 25 साल की उम्र तक के लोगों को शामिल किए. यहां पर उन्हें कॉपी-पेन से लिखने के फायदों के बारे में जानकारी दी गई और टेक्नोलॉजी से जितना हो सके दूर रहने को कहा गया.

यह भी पढ़ें: अब यात्री वॉट्सऐप पर अपनी ट्रेन की सीट से ऑर्डर कर सकेंगे खाना, जानें तरीका

रिचर्ड ने खासतौर पर बच्चों को बताया कि बर्थडे या स्पेशल डे पर ग्रीटिंग कार्ड भेजने से सामने वाले की खुशी ही अलग होती है. इसके अलावा किसी को लेटर लिखकर जो भाव सामने आता है और सामने वाले पर इंप्रेशन पड़ता है वो मैसेज भेजने में नहीं है. ऐसे ही कई तर्कों के साथ रिचर्ड के इस प्रस्ताव को हर साल 1 सितंबर के दिन विश्व लेखन दिवस के रूप में मनाया जाता है.