International Nurses Day Quotes in Hindi: हर साल 12 मई को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस यानी इंटरनेशनल नर्सेस डे (International Nurses Day) मनाया जाता है. चिकित्सा क्षेत्र में नर्सों के योगदान को याद करने और सम्मान देने के लिए यह दिन मनाया जाता है. दरअसल, इसकी शुरुआत साल 1974 से ही हो गई थी और तब से यह सिलसिला जारी है. आपको बता दें कि मशहूर नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिन 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है. फ्लोरेंस नाइटिंगेल एक नर्स होने के साथ-साथ एक समाज सुधारक भी थीं. क्रीमिया युद्ध के दौरान उन्होंने जिस तरह निःस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा की वह वाकई काबिले तारीफ है. घायल सैनिकों की देखभाल के लिए रात में एक दीपक ले जाने के कारण उन्हें ‘द लेडी विद द लैंप’ कहा जाता था.

मरीजों के प्रति नर्सों की निस्वार्थ सेवा, साहस और सराहनीय कार्य के लिए 12 मई को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया जाता है, तो आप भी इस दिन नर्सों को इन हिंदी कोट्स के जरिए विश कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: National Technology Day 2023 Theme: क्या है इस साल टेक्नोलॉजी डे का थीम, जानें इस दिन का इतिहास

बीमारों से है स्नेह तुम्हारा,
सदैव रखती हो ख्याल हमारा,
अपने सुखों को त्याग रही हो,
रातों को तुम जाग रही हो,
हम पर अपनी ढाल बनाती,
दुनिया को तुम स्वस्थ बनाती.
Happy International Nurse Day 2023

यह भी पढ़ें: National Technology Day Speech in Hindi: टेक्नोलॉजी डे पर दें ये भाषण, लोग हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

बीमारी में अपने भी साथ छोड़ देते है
लेकिन वो साथ हर बार देती है,
अपनी सेवा से नर्स समाज को
उत्तम स्वास्थ्य का उपहार देती है.
Happy International Nurse Day 2023

यह भी पढ़ें: World Thalassaemia Day 2023: क्या है थैलेसीमिया? जानें इस दिन का महत्व और इस साल का थीम

बहुत ढूंढा खुदा को दर-बदर
मगर वो कही भी नजर नहीं आया,
जब बीमार पड़ा मैं बुढ़ापे में
तो नर्स में उसकी झलक पाया.
Happy International Nurse Day 2023

यह भी पढ़ें: World Athletics Day 2023: विश्व एथलेटिक्स दिवस का क्या है इतिहास, जानें इस साल का क्या है थीम

कर्म एक है, ध्येय एक है,
देश के काम मैं आती जाऊं,
चाहें विकट परिस्थितियां हों,
बस लोगों की सेवा करती जाऊं.
Happy International Nurse Day 2023

यह भी पढ़ें: World Laughter Day 2023: क्यों मनाया जाता है World Laughter Day, जानें इसके पीछे का इतिहास

यही है एक लक्ष्य हमारा,
मिले सबको स्वस्थ जीवन,
करते रहें हम सेवा सदा ही,
लेना पड़े चाहे एक और जन्म.
Happy International Nurse Day 2023