उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने फैसला किया है कि एक मई से 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वायरस का टीका फ्री में लगाया जाएगा. सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में 20 अप्रैल की शाम को हुई कैबिनेट बैठक में ये फैसला किया गया.  

बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 29,754 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 163 लोगों की मौत हुई है और 14,391 लोग कोरोना से उभरे हैं. 

ये भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 28,395 नए केस, 277 लोगों ने गंवाई जान

योगी मंत्रिमंडल ने 18 साल तथा उससे अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 का टीका लगाने की इजाजत देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी दिया.

राज्य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस निर्णय से कोविड-19 के बेहतर प्रबंधन में मदद मिलेगी और वृहद् टीकाकरण कार्यक्रम से कोरोना वायरस को काबू करने में सहायता हासिल होगी.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में फिर कोरोना के 60 हजार से अधिक नए केस, कल Lockdown का ऐलान संभव

मुख्यमंत्री ने कहा, “हमने 18 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों का नि:शुल्क टीकाकरण कराने का फैसला किया है. राज्य सरकार टीकाकरण कार्यक्रम को अपने संसाधनों से आगे बढ़ाएगी.”

ये भी पढ़ें: क्या जबलपुर में कोरोना रोकने के लिए गोली मारने का आदेश है? जानिए Viral Video की सच्चाई