कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में बताया गया है कि मध्य प्रदेश के जबलपुर में प्रशासन ने कोरोना को रोकने के लिए गोली मारने का आदेश जारी किया है. लेकिन जब इस फेक्ट चैक किया गया तो पता चला की यह वीडियो फेक है.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में लग सकता है पिछले साल जैसा लॉकडाउन, CM ठाकरे कल रात 8 बजे करेंगे घोषणा

जबलपुर जिला प्रशासन एवं मध्य प्रदेश के जनसपंर्क विभाग ने इसका खंडन जारी करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में बताई गई भ्रामक जानकारी का जिला प्रशासन जबलपुर खंडन करता है. शासन द्वारा इस तरह की कोई भी जानकारी प्रेषित नहीं की गई है. वहीं इस तरह का वीडियो वर्ष 2020 में भी वायरल हुआ था. जो फेक था.

ये भी पढ़ें: झारखंड में 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया

वहीं दूसरी ओर सायबर सेल इस वीडियो की पड़ताल कर रहा है कि यह कहां से वायरल हुआ है. गृह विभाग के आदेशानुसार, इस तरह कोविड के बारे में सोशल मीडिया पर झूठी खबरें एवं संदेश फैलाने वालों के खिलाफ भादंवि की धारा 188 के अंतर्गत तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिनियम के अन्य प्रावधानों के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई करेगा.

ये भी पढ़ें: UGC NET की परीक्षा को स्थगित किया गया, देखें NTA का नोटिस