महाराष्ट्र में 20 अप्रैल को कोरोना वायरस के 62,097 नए मामले सामने आए हैं. इसके चलते राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 39,60,359 हो गई है. इस दौरान राज्य में 519 मरीजों ने महामारी से जान गंवाई है. राज्य में कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 61,343 हो गई है. 

बता दें कि महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि मंत्रीमंडल के सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मांग की है कि राज्य में गंभीर लाकडॉउन की जरूरत है. उन्होंने कहा, गंभीर मतलब जैसे पहली बार लॉकडाउन था वैसा लॉकडाउन. 

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में लग सकता है पिछले साल जैसा लॉकडाउन, CM ठाकरे कल रात 8 बजे करेंगे घोषणा

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि आज 54,224 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद छुट्टी दे दी गई. जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 32,13,464 हो गई है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 6,83,856 हो गई है.

ये भी पढ़ें: क्या जबलपुर में कोरोना रोकने के लिए गोली मारने का आदेश है? जानिए Viral Video की सच्चाई

मुंबई में संक्रमण के 7,192 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,94,059 हो गई है. इसके अलावा 34 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 12,446 तक पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी का राज्यों से अनुरोध- लॉकडाउन को आखिरी विकल्प के तौर पर रखें 

ये भी पढ़ें: PM मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन- ऑक्सीजन प्रोडक्शन और सप्लाई का हर प्रयास हो रहा है