दिल्ली में 20 अप्रैल को जारी किए गए नए आंकड़ों के हिसाब से कोरोना वायरस के 28,395 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान कोविड-19 महामारी से 277 मौते दर्ज की गई हैं. इसके अलावा 19,430 मरीज बिमारी से उभरे हैं. 

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में फिर कोरोना के 60 हजार से अधिक नए केस, कल Lockdown का ऐलान संभव

दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 9,05,541 हो गई है, जबकि कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 12,638 हो गई है. 

दिल्ली में मौजूदा समय में 85,575 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. डिस्चार्ज हुए लोगों की कुल संख्या 8,07,328 हो गई है. 

ये भी पढ़ें: क्या जबलपुर में कोरोना रोकने के लिए गोली मारने का आदेश है? जानिए Viral Video की सच्चाई

बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को केंद्र सरकार से ‘‘हाथ जोड़कर’’ अपील की कि दिल्ली को मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाए और कहा कि कुछ अस्पतालों में कुछ घंटे में ऑक्सीजन खत्म होने वाली है. 

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी का राज्यों से अनुरोध- लॉकडाउन को आखिरी विकल्प के तौर पर रखें 

ये भी पढ़ें: PM मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन- ऑक्सीजन प्रोडक्शन और सप्लाई का हर प्रयास हो रहा है