Himachal Pradesh Vidhan Sabha Election 2022 Dates: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Vidhan Sabha Election 2022) में लंबे समय से चुनाव की तारीखों को लेकर इंतजार अब खत्म हो चुका है. दरअसल, चुनाव आयोग की तरफ से हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान (Himachal Pradesh Elections 2022) कर दिया गया है. आपको बता दें कि चुनाव एक ही फेज में संपन्न होगा. इसके लिए आयोग की तरफ से 12 नवंबर की तारीख तय की गई है. वहीं वोटों की गिनती (Himachal Pradesh Elections 2022 Vote Counting Date) की बात करें, तो वह 8 दिसंबर को की जाएगी. गौरतलब है कि इस बीच चुनाव आयोग ने घर बैठे वोटिंग की सुविधा (Himachal Pradesh Elections 2022 Services) देने का भी निर्णय लिया है. बता दें कि मतदान के दौरान बाकायदा वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. 

यह भी पढ़ें: गुजरात चुनाव की तारीख पर चुनाव आयोग ने दिया अपडेट, 8 दिसंबर को आएगा रिजल्ट!

घर बैठे मिलेगी वोट डालने की सुविधा

चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ( Chief Election Commissioner Rajiv Kumar) ने मतदान के दौरान घर बैठे वोटिंग की सुविधा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 80 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग, कोरोना संक्रमित और दिव्यांग, जो वोट देना चाहते हैं, लेकिन पोलिंग बूथ तक आने में असमर्थ हैं, तो ऐसे लोगों को यह सुविधा देते हुए, आयोग की तरफ से उन लोगों के घर जाकर मतदान कराने की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें, इसके लिए पिक एंड ड्रॉप की भी सुविधा मुहैय्या कराई जाएगी. हालांकि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए कुछ नियम व शर्ते भी लागू होंगे.

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव नोमिनेशन, वोटिंग और रिजल्ट की तारीख का ऐलान

पूरी मतदान प्रक्रिया की कराई जाएगी वीडियो रिकॉर्डिंग

चीफ इलेक्शन कमिश्नर ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव आयोग के बूथ स्तर के अधिकारी की तरफ से ऐसे वोटर्स को 12- D फॉर्म उपलब्ध कराया जाएगा. इस फॉर्म को चुनाव अधिकारी स्वयं लाभान्वित व्यक्ति के घर तक पहुंचाएंगे. फॉर्म को मतदाता द्वारा भरने के बाद पुन: पोलिंग दल उनके घर पहुंचेगा और सीलबंद लिफाफे में मतदान दर्ज फॉर्म को रिसीव करेगा. यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रहे, इसके लिए पूरी मतदान प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाएगी. ताकि भविष्य में इसमें कोई शंका-संदेह की बात निकल कर सामने न आए.