राजीव कुमार (Rajiv Kumar) देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) बन गए हैं. वो 15 मई को कार्यभार संभालेंगे. राजीव कुमार की नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. वह मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा (Sushil Chandra) की जगह लेंगे. 

यह भी पढ़ें: नोएडा के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर भयावह हादसा, 5 की मौके पर ही मौत

आजतक के लेख के अनुसार, नीति आयोग के दूसरे उपाध्यक्ष राजीव कुमार थे. वर्ष 2014 में सत्ता में आने के तब अरविंद पनगढ़िया नीति आयोग के पहले उपाध्यक्ष बनाए गए थे. राजीव कुमार सितंबर 2017 से केंद्र सरकार के थिंक टैंक के वीसी हैं. वह इसके अलावा गोखले इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटिक्स एंड इकोनॉमिक्स (Gokhale Institute of Politics and Economics) पुणे के चांसलर और गिरी इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट स्टडीज (Giri Institute Of Development Studies) लखनऊ के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष के रूप में भी काम करते हैं.

यह भी पढ़ें: IMA का मनसुख मंडाविया को पत्र, NEET PG 2022 को Postpone करने की मांग रखी

इसके अलावा राजीव कुमार वर्ष 2004-2006 तक भारतीय उद्योग परिसंघ के मुख्य अर्थशास्त्री और 2011-2013 के दौरान फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के महासचिव का कार्यभार भी संभाल चुके हैं. राजीव कुमार ने भारतीय स्टेट बैंक ने SBI के केंद्रीय बोर्ड में दो कार्यकाल और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के केंद्रीय बोर्ड में काम किया है.

आपकी जानकरी के लिए बता दें कि सरकार में उनके पहले कार्यकाल औद्योगिक लागत और मूल्य ब्यूरो (बीआईसीपी), उद्योग मंत्रालय (1989-1991) में वरिष्ठ सलाहकार और आर्थिक मामलों के विभाग (डीईए)वित्त मंत्रालय (1991-1994) के साथ आर्थिक सलाहकार की जिम्मेदारी सौंपी थी.

यह भी पढ़ें: जानें कौन हैं दीया सिंह? जयपुर की राजकुमारी जो ताजमहल को अपना बता रही हैं

केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर राजीव कुमार को मुख्य चुनाव आयुक्त बनने पर शुभकामना दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा ,  संविधान के अनुच्छेद 324 के खंड (2) के अनुसरण में, राष्ट्रपति श्री राजीव कुमार को 15 मई, 2022 से मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त करते हुए प्रसन्न हैं.श्री राजीव कुमार जी को मेरी शुभकामनाएं. “

राजीव कुमार 1984 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं.उन्होंने 1 सितंबर 2020 को चुनाव आयोग में चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला था.राजीव कुमार का जन्म 19 फरवरी 1960 को हुआ। बीएससी (B.Sc), एलएलबी (LLB), पीजीडीएम (PGDM) और एमए पब्लिक पॉलिसी (MA Public Policy) की अकादमिक डिग्री हासिल करने वाले राजीव कुमार के पास भारत सरकार की 36 वर्षों से अधिक की सेवा का अनुभव है.

यह भी पढ़ें: शिवसेना MLA रमेश लटके का दुबई में निधन, परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गए थे