इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से 21 मई को होने वाली NEET-PG परीक्षा को स्थगित करने का अनुरोध किया है. नेशनल एलि‍जिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्‍ट यानी NEET PG 2022 परीक्षा 21 मई को आयोजित होने वाली है. छात्रों की मांग है कि परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाई जाए. 

IMA ने बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा, “नीट-पीजी 2021 सितंबर 2021 के महीने में निर्धारित तिथि के पांच महीने बाद आयोजित की गई थी. इसके बाद 25 अक्टूबर 2021 से शुरू होने वाली काउंसलिंग भी सीट आरक्षण पर लंबित निर्णय के कारण देरी के बाद (जनवरी 2022 में) शुरू की गई थी और 31 मार्च, 2022 के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के कारण इसमें और देरी हुई, जिसमें इसे रद्द करने का आदेश दिया गया और मॉप-अप राउंड के लिए काउंसलिंग के विशेष दौर का आयोजन करने कहा गया.” 

यह भी पढ़ें: जानें कौन हैं दीया सिंह? जयपुर की राजकुमारी जो ताजमहल को अपना बता रही हैं

पत्र में आगे लिखा गया है, “काउंसलिंग के देर में होने के चलते, NEET PG 2022 को अप्रैल 2022 से मई 2022 तक के लिए टाल दिया गया था, ताकि कैंडिडेट NEET PG 2021 के अंतिम स्ट्रे वैकेंसी के लिए उपस्थित हो सकें और अगर वे इस साल सीट हासिल करने में विफल रहते हैं तो उनके पास अगली NEET PG 2022 परीक्षा की तैयारी और दोबारा एग्जाम देने के लिए पर्याप्त समय हो. हालांकि, AIQ काउंसलिंग मार्च 2022 के अंत तक पूरी होने की उम्मीद थी, लेकिन अभी भी प्रक्रिया जारी है और अनिश्चित है कि यह 7 मई तक समाप्त हो जाएगी. कई राज्य मई 2022 के मध्य तक काउंसलिंग की प्रक्रिया भी पूरी कर रहे होंगे.” 

अभी तक NEET PG परीक्षा की तारीख में किसी बदलाव की कोई घोषणा नहीं हुई है. छात्र ट्विटर पर लगातार हैशटैग #NEETPG2022postpone के साथ परीक्षा स्‍थगित करने की मांग कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: शिवसेना MLA रमेश लटके का दुबई में निधन, परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गए थे

यह भी पढ़ें: चीन: धूं धूं कर जल उठा तिब्बत एयरलाइंस का जेट, देखें वायरल हो रहा ये VIDEO