तिब्बत एयरलाइंस (Tibet Airlines) के एक विमान में गुरुवार को चीन के एक हवाईअड्डे (Chinese airport) पर रनवे से उतरने के बाद आग लग गई, लेकिन सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. कम से कम 40 लोग हादसे में घायल हुए हैं. 

कंपनी ने एक बयान में कहा कि 113 यात्रियों और नौ चालक दल के साथ फ्लाइट दक्षिण-पश्चिमी शहर चोंगकिंग (Chongqing) से तिब्बत के निंगची की ओर जा रही थी, जब असामान्यताओं को देखते हुए टेक-ऑफ को अचानक निलंबित कर दिया गया, ऐसे में विमान ने अपना नियंत्रण खो दिया और रनवे से काफी आगे निकल गया.

चीन की मीडिया ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें देखा जा सकता है कि विमान के बाएं हिस्से से आग निकल रही है और डरे हुए पैसेंजर उससे दूर भाग रहे हैं. विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है. 

चोंगकिंग जियांगबेई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Chongqing Jiangbei International Airport) ने एक अलग बयान में कहा कि फ्लाइट TV9833 टेक-ऑफ के दौरान रनवे से हट गई और विमान के नाक के बाएं हिस्से में आग लग गई. हवाई अड्डे ने बयान में कहा है कि मामूली रूप से घायल लगभग 40 यात्रियों को अस्पताल भेजा गया है. 

यह भी पढ़ें: JCB का टायर फटने से 2 लोगों की मौत, रूह कंपा देने वाला मंजर CCTV में कैद

चोंगकिंग जियांगबेई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर परिचालन अब सामान्य हो गया है.  हवाई अड्डे ने कहा, “दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.”

इससे पहले मार्च में चीन से एक भयानक और दर्दनाक फ्लाइट हादसा सामने आया था. कुनमिंग से ग्वांगझू जा रही चाइना ईस्टर्न फ्लाइट 29,000 फीट से पहाड़ियों में जा गिरी थी, जिसमें फ्लाइट में सवार सभी 132 लोगों की मौत हो गई थी. उस दुर्घटना के कारण का अबतक कोई पता नहीं चला सका है, जोकि लगभग 30 वर्षों में चीन की सबसे घातक दुर्घटना है. 

यह भी पढ़ें: क्यूबा: हवाना के 5 सितारा होटल में विस्फोट से 22 लोगों की मौत, Photos देखें