Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट आज (20 अक्टूबर) जारी कर दी. इसमें छह उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. राज्य में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए मतदान 12 नवंबर को होना है और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है. इससे पहले 19 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Elections) के लिए अपने 62 उम्मीदवारों के नाम घोषणा की थी. हिमाचल प्रदेश की विधानसभा में 68 सीटें हैं. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेमचंद धूमल का नाम दूसरी लिस्ट में भी नहीं है. इससे अब ये साफ हो गया है कि वो चुनाव नहीं लड़ेंगे.

यह भी पढ़ें: Delhi MCD Elections का रास्ता हो गया साफ, जानें परिसीमन के बाद घटकर कितनी हुई वार्डों की संख्या

दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने देहरा सीट से रमेश धवाला को उम्मीदवार बनाया है. कुल्लू से महेश्वर सिंह, ज्वालामुखी से रविंद्र सिंह रवि, हरोली से प्रोफेसर रामकुमार,बडसर से माया शर्मा, अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रामपुर सीट से कौल नेगी को टिकट दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh Elections 2022: 80 साल से ऊपर के मतदाता घर बैठे डाल सकेंगे वोट, जानें कैसे

हिमाचल प्रदेश चुनाव की सभी जरूरी तारीखें

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सभी उम्मीदवार 25 अक्टूबर 2022 तक नामांकन पत्र भर सकेंगे. इसके बाद नामांकनों की छंटनी 27 अक्टूबर को होगी. बता दें कि 23 और 24 अक्टूबर को अवकाश के चलते नामांकन नहीं भरे जा सकेंगे. नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख 29 अक्टूबर रखी गई है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान 12 नवंबर 2022 को होगा जबकि मतगणना 8 दिसंबर 2022 को. चुनाव प्रक्रिया 10 दिसंबर 2022 तक पूरी कर ली जाएगी.

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव वोटिंग से जुड़ी जरूरी बातें, देखें पूरा डेटा

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 8 जनवरी 2023 को समाप्त होगा. हिमाचल प्रदेश में 68 सीटों पर चुनाव होना है. 2008 के परिसीमन के बाद से हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए कुल 68 सीटों पर चुनाव होता है. 2017 में भारतीय जनता पार्टी ने 68 में से 44 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, कांग्रेस के खाते में 21 सीट और अन्य को 3 सीट मिली थीं.