Heeraben Modi Death Cause: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का निधन 100 साल की उम्र में हो गया है. हीराबेन को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में अंतिम सांस ली. हीराबने का निधन 30 दिसंबर 2022 को सुबह 3.30 बजे हुआ. आपको बता दें, हीराबेन मोदी की तबीयत 27 दिसंबर को अचानक से बिगड़ गया था. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

यह भी पढ़ेंः Heeraben Modi Age and Networth: हीराबेन मोदी की संपत्ति, उम्र और जानें उनके पति का नाम

हीराबेन मोदी की उम्र 100 साल से अधिक हो गई थी. हीराबेन ने 18 जून 2022 को अपना 100वां जन्मदिन मनाया था. आपको बता दें, 27 दिसंबर 2022 (मंगलवार) को हीराबेन को सांस लेने में दिक्कत आई थी. इसके अलावा उन्हें कफ की भी शिकायत थी. जब उनकी तबीयत बिगड़ी तो आनन-फानन में उन्हें यूएन मेहता अस्पताल में कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था.इसके बाद डॉक्टरों ने उनका MRI और सीटी स्कैन किया.

यह भी पढ़ेंः कौन थीं हीराबेन मोदी?

इसके बाद अस्पताल के द्वारा बुलेटिन जारी कर बताया गया था कि हीराबेन मोदी का हालत स्थिर है. वहीं, 28 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां हीराबेन मोदी से मिलने अस्पताल पहुंचे थे. करीब डेढ़ घंटे उनसे मुलाकात करने के बाद वह वापस दिल्ली रवाना हो गए थे.वहीं, उनसे पहले उने भाई सोमाभाई भी अस्पताल में मां की हालत जानने पहुंचे थे. लेकिन 30 दिंसबर 2022 (शुक्रवार) की सुबह एक बार फिर हीराबेन की हालत बिगड़ गई और उनका सुबह 3.30 बजे करीब निधन हो गया.

यह भी पढ़ेंः हीराबेन ने पीएम मोदी को दी थी ऐसी सलाह, आज पूरे देश में चल रहा वह अभियान

हीराबेन मोदी की उम्र काफी हो गई थी. उन्हें कोई बड़ी गंभीर बीमारी नहीं थी. आपको बता दें, हीराबेन मोदी साफ-सफाई का ध्यान रखती थी. वह सादा जीवन व्यतीत करती थी.