Who was Heeraben Modi: दुनिया के सबसे शक्तिशाली राजनेताओं में से एक नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मां हीराबेन मोदी का जन्म 18 जून 1923 (Heeraben Modi Date of Birth) में गुजरात के मेहसाणा में हुआ था. उनका विवाह दामोदरदास मूलचंद मोदी से हुआ था, जो एक चाय विक्रेता थे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां अब इस दुनिया में नहीं रहीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का शुक्रवार को निधन हो गया.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी का निधन, 100 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हीराबेन मोदी का अहमदाबाद के अस्पताल में इलाज चल रहा था. वे 100 साल की थीं. गुरुवार को उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा था, उन्हें एक दो दिन में छुट्टी दी जा सकती थी. इस बात की जानकारी गुजरात सरकार ने दी थी. पीएम मोदी भी अपनी मां के स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल पहुंचे थे, जहां हीरा बेन भर्ती थीं.

यह भी पढ़ें: CBSE Date Sheet 2023: सीबीएसई ने जारी की 10वीं-12वीं एग्जाम की डेटशीट, देखें पूरा शेड्यूल

फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के साथ 2015 में एक साक्षात्कार में पीएम मोदी अपनी मां के बारे में बात करते हुए भावुक हो गए थे. पीएम मोदी ने अपनी मां को ‘अपने जीवन का स्तंभ’ बताया था.

मई 2016 में हीराबेन मोदी ने नई दिल्ली में पीएम के आधिकारिक आवास पर बेटे नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. नवंबर 2016 में उन्होंने तब सुर्खियां बटोरीं जब उन्होंने अपने बेटे के नोटबंदी के फैसले का समर्थन किया था. वह एटीएम की कतार में भी खड़ी नजर आई थीं. पिछले साल वह फिर से कोविड-19 टीके लगवाने के बाद सुर्ख़ियों में आई थीं, टीका-विरोधी अफवाहों के बीच उन्होंने बुजुर्गों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया था.

 यह भी पढ़ें: 31 दिसंबर को बाहर जाने से पहले देख लें अपने शहर की ट्रैफिक एडवाइजरी

हीराबेन के पीएम नरेंद्र मोदी को मिलाकर कुल छह बच्चे हैं. 17 सितंबर 1950 को मेहसाणा जिले के वडनगर में जन्में नरेंद्र मोदी उनके तीसरे बच्चे हैं. नरेंद्र मोदी पांच भाई और एक बहन हैं. पीएम मोदी के अलावा उनके छोटे भाई प्रह्लाद मोदी भी सुर्खियां बटोरते रहते हैं.