Gujarat: गुजरात में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां जूनागढ़ में दो मंजिला ढह जाने से मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. जूनागढ़ में काफी बारिश हुई है इस वजह से वहां जलभराव की की समस्या पैदा हो गई है. इस बीच दो मंजिला इमारत गिरने से वहां लोगों में अफरा तफरी मच गई है. वहीं, लगातार बारिश से लोगों में दहशत है. हालांकि, घटना में कितनी मौत हुई है इसकी खबर सामने नहीं आई हैं. Gujarat के कई जिलों में खूब बारिश हो रही है.

घटना के तुरंत बाद ही इसकी सूचना प्रशासन और पुलिस को दी गई. जिसके बाद रेस्क्यू का काम भी शुरू कर दिया गया है. पहले स्थानीय लोग ही रेसक्यू का काम शुरू की. वहीं फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई है.

यह भी पढ़ेंः Manipur Violence: मणिपुर में असल विवाद क्या है, और इसकी वजह क्या है

Gujarat के जूनागढ़ में इमारत के नीचे दब गए कई लोग

घटना के बाद इसका वीडियो भी सामने आ गया है. जहां कैसे फंसे हुए लोगों को रेसक्यू करने का काम किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि, घटना दातार रोड के कडियावाड के पास हुई है. ये एक पॉश इलाका है और यहां कई पुरानी इमारतें हैं. अब तक कितने लोगों की जान बचाई जा सकी है इसकी सूचना अभी नहीं आई है.

यह भी पढ़ेंः Manipur में दरिंदगी पर सरकार, प्रशासन, माननीय और पुलिस से ये 5 सवाल क्यों न पूछें

जूनागढ़ में बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. जलभराव से लोगों को काफी दिक्कतें आ रही है. जूनागढ़ में लगातार बारिश अब बाढ़ का कारण बन रही है. बता दें, मौसम विभाग ने गुजरात के तट पर मछुआरों को नहीं जाने की चेतावनी दी है. कहा गया है कि, 26 जुलाई तक समुद्र के किनारे किसी को नहीं जाना है.