Narendra Modi Stadium Ahmedabad Pitch Report in Hindi: नरेंद्र मोदी स्टेडियम एक भारतीय क्रिकेट स्टेडियम है. ये क्रिकेट स्टेडियम गुजरात के अहमदाबाद के मोटेरा में स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एंक्लेव के अंदर स्थित है. ये क्रिकेट स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. इसमें 1,32,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण 1983 (Narendra Modi Stadium Ahmedabad Pitch Report in Hindi) में किया गया था और फिर 2006 में इसका नवीनीकरण किया गया. ये शहर में (Narendra Modi Stadium Ahmedabad Cricket Records in Hindi) अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए नियमित स्थान बन गया.

यह भी पढ़ें: Sylhet International Cricket Stadium Pitch Report in Hindi: सिलहट क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड देखें

इसके बाद 2015 में 800 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के साथ फरवरी 2020 तक पूरी तरह से पुनर्निर्माण होने से पहले स्टेडियम को बंद और ध्वस्त कर दिया गया था. इसके बाद 24 फरवरी 2021 को सरदार पटेल स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया. इस लेख में हम आपको नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और क्रिकेट रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे.

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Narendra Modi Cricket Stadium Pitch Report in Hindi)

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की पिच धीमी है शुरू में यहां गेंदबाजों को फायदा मिलता था. ये ट्रैक उनके अनुकूल था, लेकिन समय के साथ पिच ने अपना मसाला खो दिया क्योंकि ये धीमी होने लगी बता दें कि बहुत कम टेस्ट मैच यहां पर किसी निष्कर्ष पर पहुंचे हैं.

यह भी पढ़ें: Sharjah Cricket Stadium Pitch Report in Hindi: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट जानें

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम के क्रिकेट रिकॉर्ड्स (Narendra Modi Cricket Stadium Cricket Records)

टेस्ट रिकॉर्ड के बारे में जानें

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 14 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं. इस क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 टेस्ट मुकाबलों में जीत दर्ज की. वहीं, पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने भी 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 338, दूसरी पारी का औसत स्कोर 337, तीसरी पारी का औसत स्कोर 236 और चौथी पारी का स्कोर 147 रन है. इस क्रिकेट स्टेडियम में सर्वाधिक स्कोर श्रीलंका ने बनाया है. श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 202.4 ओवर में 7 विकेट खोकर 760 रन बनाए थे. वहीं, सबसे कम स्कोर भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया. भारत 20 ओवर में 10 विकेट खोकर सिर्फ 76 रन ही बना पाया.

यह भी पढ़ें: Sydney Cricket Ground Pitch Report in Hindi: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड जानें

ओडीआई रिकॉर्ड के बारे में जानें

इस क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 26 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 14 और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 12 मुकाबलों में जीत हासिल की. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 238 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 207 रन है. इस क्रिकेट स्टेडियम में सर्वाधिक स्कोर दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ बनाया था. दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 2 विकेट खोकर 365 रन बनाए थे. वहीं, सबसे कम स्कोर जिंबाब्वे ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाए. जिंबाब्वे ने 30.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 85 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें: Perth Stadium pitch report in Hindi: पर्थ स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड जानें

टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड को देखें

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 9 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 152 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 145 रन है. इस क्रिकेट स्टेडियम में सर्वाधिक स्कोर टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था. इंडिया ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 224 रन बनाए थे.