उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडे को भरात सरकार ने मुख्य चुनाव आयुक्त चुना है. अनूप चंद्र पांडे दो साल पहले ही यूपी के मुख्य सचिव पद से रिटायर्ड हुए थे. इनकी छवि काफी अलग रही है और इनकी खासियत कुछ ऐसी थी कि इन्हें ईमानदार अधिकारी के रूप में पहचाना जाता था. वह आईएस ऑफिसर भी रह चुके हैं लेकिन अब उनके करियर में एक बड़ी जिम्मेदारी जुड़ती है जिन्हें भारत सरकार ने नियुक्त किया है.

यह भी पढ़ें- अर्श से फर्श पर आया ‘बाबा का ढाबा’, बात करते हुए हुए इमोशनल हुए कांता प्रसाद

यह भी पढ़ें- 22 मरीजों की मौत पर सफाई देते हुए डॉ अरिजंय जैन का जारी हुआ Video, जानें क्या बोले

यह भी पढ़ें- आगरा का पारस हॉस्पिटल सील, मॉकड्रिल में ऑक्सीजन बंद करने से कई लोगों की मौत का आरोप

ANI के मुताबिक, यूपी के पूर्व मुख्य सचिव IAS ऑफिसर अनूप चंद्र पांडे को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है.

बता दें, 15 फरवरी, 1959 को जन्में अनूप चंद्र पांडे 1984 बैच के IAS अधिकारी रह चुके हैं. भारतीय प्रशासनिक सेवा से उत्तर प्रदेश कैडर से आते हैं और इन्होंने यूपी के मुख्य सचिव के रूप में भी कार्यभार संभाला है. प्रमुख शासन सचिव की यूपी सरकार 31 अगस्त, 2019 को रिटायर्ड हुए और इससे पहले वह आद्योगिक विकास आयुक्त के रूप में सेवा करने के साथ ही कई बार कमिश्नर और कई जिलों में IAS ऑफिसर पर कार्यरत रहे.

ये भी पढ़ें: क्या पहलवान सुशील कुमार से ओलंपिक पदक छीना जा सकता है?