BJP Plan 2024: साल 2023 और 2024 में देश में कई बड़े चुनाव होने हैं. हाल में कर्नाटक विधानसभा चुनाव होने हैं उसके बाद लोकसभा चुनाव 2024 भी है. इसके लिए बीजेपी अपनी तैयारी (BJP Plan 2024) शुरू कर दी है. बीजेपी लगातार अपना प्लान बना रही हैं. इस बीच बीजेपी की रणनीति में सोशल मीडिया की रणनीति काफी अहम है. साल 2014 से ही बीजेपी सोशल मीडियो को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है. वहीं, अब अलग-अलग पार्टी भी इसमें उतर चुके हैं. ऐसे में बीजेपी अब इसमें विपक्ष को आगे नहीं बढ़ने देना चाहती. इस वचह से बीजेपी अपने सभी नेताओं और मंत्रियों को भी सोशल मीडिया की क्लास दे रहे हैं.

BJP Plan 2024 में इंस्टाग्राम और फेसबुक

चुनाव के प्रचार में बीजेपी ने इस बार फेसबुक और इंस्टाग्राम का सहारा लेने की तैयारी कर रही है. देश में सोशल मीडिया का क्रेज देखते हुए बीजेपी ने अपने प्लान में इसे महत्व दिया है. इसके लिए बीजेपी अपनी आईटी सेल और सोशल मीडिया की टीम को साफ संदेश दिया है कि इंस्टाग्राम रील्स और फेसबुक के शॉर्ट वीडियो पर भरपूर ध्यान दें. क्योंकि लोग इन्हें सबसे ज्यादा देखते हैं, ऐसे में इस माध्यम से हमें अपना संदेश पहुंचाने में काफी ज्यादा आसानी होगी.

यह भी पढ़ेंः यूपी मंत्री दयाशंकर सिंह और पूर्व मंत्रई स्वाति सिंह का क्यों हुआ तलाक?

बीजेपी नेताओं को सोशल मीडिया वर्कशॉप

अगले साल के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए बीजेपी की सोशल मीडिया टीम वर्कशॉप आयोजित की जा रही है. इसमें बीजेपी सांसदों से लेकर बाकी नेताओं को सोशल मीडिया की ट्रेनिंग दी जा रही है. इन नेताओं से कहा जा रहा है कि मोदी सरकार की योजनाओं और एजेंडा को लोगों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल करें और रील्स व शॉर्ट वीडियो बनाकर अपने-अपने अकाउंट से शेयर करे.

यह भी पढ़ेंः मुकेश अंबानी अर्श पर और गौतम अडानी पहुंचे फर्श पर!

बीजेपी का ऐसा मानना है कि इंस्टा रील्स और फेसबुक के शॉर्ट वीडियो को दोनों क्षेत्रों गांव और शहर में खूब देखा जाता है. इसी तरह यदि मोदी सरकार की योजनाओं को रील्स या शॉर्ट वीडियो के जरिये लोगों तक पहुंचाया जाएगा तो उनका मैसेज एकदम स्पष्ट रूप से उनके समझ में आएगा.