नागालैंड, मेघालय और त्रिपरा के विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया गया है. चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि, तीनों राज्यों में एक चरण में चुनाव के लिए मतदान कराया जाएगा. लेकिन त्रिपुरा में पहले ही वोटिंग करा ली जाएगी. इसके बाद नागालैंड और मेघालय में मतदान कराया जाएगा. उन्होंने कहा, नागालैंड में 12 मार्च, मेघालय में 22 मार्च और त्रिपुरा में 15 मार्च को वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं बीजेपी के अनूप गुप्ता? जो बने चंडीगढ़ के नए मेयर

तीनों राज्यों में मतदान की तारीख

नागालैंड में 27 फरवरी को मतदान डाले जाएंगे.

मेघालय में भी 27 फरवरी को ही मतदान डाले जाएंगे.

त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान कराया जाएगा.

तीनों राज्यों के वोटिंग नतीजे 2 मार्ज को जारी होंगे.

चुनाव आयोग ने बताया कि, तीनों राज्यों में 2.5 लाख वोटर्स जोड़े गए हैं. वहीं तीनों राज्यों में महिला वोटरों की भागीदारी ज्यादा बढ़ी है. उन्होंने बताया कि नगालैंड में 2,315, मेघालय में 3,482 और त्रिपुरा में 3,328 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. 50% पोलिंग बूथ पर वेब कास्टिंग की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः किसने दी नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी? 10 मिनट में 2 बार किया फोन

पिछली बार भी नागालैंड और मेघालय में हुई थी 27 फरवरी को वोटिंग

गौरतलब है कि, 2018 में तीनों राज्यों में 2 चरणों में चुनाव हुआ था. पहले चरण में 18 फरवरी को त्रिपुरा में, तो दूसरे चरण में 27 फरवरी को मेघालय और नगालैंड में वोटिंग हुई थी. 3 मार्च 2018 को नतीजे आए थे.

किस राज्य में कितनी सीट

नागालैण्ड विधानसभा के 60 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से 59 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होंगे. त्रिपुरा विधानसभा के 60 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से 59 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होंगे. मेघालय में भी विधानसभा के 60 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से 59 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होंगे.