दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 (Delhi MCD Elections 2022) में 4 दिसंबर यानी आज मतदान होना है. इस चुनाव में 250 वार्डों में कुल 1,349 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुबह 8 बजे से शाम 5:30 बजे तक वोट डाले जाएंगे. वहीं, नतीजे 7 दिसंबर 2022 को आएंगे. इस चुनाव में 1.45 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

यह भी पढ़ें: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कितने प्रतिशत मतदान हुआ? किस जिले में कितनी वोटिंग

आपको मालूम हो कि दिल्ली नगर निगम की सत्ता पर पिछले 15 साल से भारतीय जनता पार्टी (BJP) काबिज है. बीजेपी की कोशिश यही रहेगी कि वे चौथी बार एमसीडी की सत्ता में आए. वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली की सत्ता के साथ-साथ नगर निगम में भी अपनी सत्ता बनाना चाहेगी.

यह भी पढ़ें: Public Holiday: यूपी में 5 दिसंबर को इन शहरों में रहेगी सार्वजनिक छुट्टी, जानें क्या है वजह

राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, दिल्ली में मतदाताओं की कुल संख्या 1,45,05,322 है. इसमें 78,93,403 पुरुष, 66,10,858 महिलाएं और 1,061 ट्रांसजेंडर हैं. दिल्ली में 100 साल से ज्यादा उम्र के कुल 229 मतदाता हैं. वहीं, 80 से 100 साल के बीच वोटर्स की संख्या 2,04,301 है. वहीं, पहली बार वोट डालने वाले युवाओं की संख्या की बात करें तो वो 95,458 हैं.

यह भी पढ़ें: Delhi MCD Elections 2022: चुनाव में उतरेंगे कुल 1349 उम्मीदवार, जानें किस पार्टी ने कितनों को दिया टिकट

दिल्ली में बनाए गए 13,638 पोलिंग बूथ

आपको मालूम हो कि दिल्ली में हाल ही में परिसीमन के बाद ये पहला निकाय चुनाव हो रहा है. अधिकारियों ने पूरी दिल्ली में 13,638 पोलिंग बूथ बनाए हैं. कुल 56 हजार ईवीएम का इस्तेमाल होगा. पहले दिल्ली में 272 वार्ड थे और तीन नगर निगम- एनडीएमसी, एसडीएमसी और ईडीएमसी थे. बीते मई महीने में तीनों निगमों का एकीकरण हुआ. इसके बाद दिल्ली में एक ही मेयर होगा.