Ernest Mawrie: मेघालय बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी ने एक ऐसा दावा किया है, जिसके बाद उनके बयान की चर्चा पूरे देश में होने लगी है. उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी में गोमांस खाने पर कोई प्रतिबंध नहीं है. उन्होंने बताया कि भाजपा किसी धर्म, जाति और पंथ के बारे में नहीं सोचती हैं. अर्नेस्ट मावरी ने कहा कि मैं खुद बीफ खाता हूं. परंतु इसमें पार्टी को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं है. यह बात उन्होंने  एक इंटरव्यू के दौरान कही. आइए हम आपको बताएंगे अर्नेस्ट मावरी (Ernest Mawrie Statement in Hindi) के बारे में विस्तार से.

यह भी पढ़ें: Who is ASI Gopal Das: कौन हैं गोपाल दास? जिस ASI ने ओडिशा के हेल्थ मिनिस्टर को मारी गोली

कौन हैं Ernest मावरी?

मेघालय की राजनीति में अर्नेस्ट मावरी जाना-पहचाना नाम हैं. उनको वर्ष 2020 में भाजपा की मेघालय इकाई के अध्यक्ष के रूप में चुना गया था. वह 51 साल के हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अर्नेस्ट मावरी पूर्वी खासी हिल्स जिले के लुम्बटंगन लॉ-यू-सिब गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने शिलॉन्ग के सेंट एंथोनी कॉलेज से की पढ़ाई है. उन्होंने 2018 में मेघालय के नोंगथिमई विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था.

यह भी पढ़ें:Who is Usha Sawant: कौन हैं राखी सावंत की बहन उषा सावंत? जानें

लेकिन इस चुनाव में उन्हें जीत हासिल नहीं हुई. इस सीट पर कांग्रेस के चार्ल्स पिंग्रोप ने विजयी प्राप्त की. अर्नेस्ट मावरी की सीट का विधानसभा चुनाव 2023 में बदलाव किया है. वो मेघालय के पश्चिम शिलाॅन्ग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनावी मैदान में उतरे हैं. बता दें कि मेघालय में 27 फरवरी 2023 को 60 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं. इस चुनाव का परिणाम 2 मार्च को घोषित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:  कौन हैं ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नाबा दास?

बीते विधानसभा चुनाव में भाजपा ने मेघालय में दो सीटों पर जीत दर्ज की थी. यहां पर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई. इस बार बीजेपी और नेशनल पीपुल्स पार्टी अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार भाजपा ने सभी 60 सीटों पर उम्मीदवार उतारें हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी राज्य में पार्टी के सबसे प्रमुख चेहरों में से एक हैं.