Who is ASI Gopal Das in Hindi: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री (Odisha Health Minister) नाबा किशोर दास (Naba Kishore Das) पर 29 जनवरी 2023, रविवार को जानलेवा हमला हुआ. झारसुगुड़ा जिले के बृजराज नगर (Brajarajnagar) के पास उन पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ पांच राउंड फायर किए गए. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि मंत्री पर गोलीबारी करने वाला कोई और नहीं बल्कि एक पुलिसकर्मी है. फायरिंग करने वाले पुलिसकर्मी की पहचान एएसआई गोपाल दास (Who is ASI Gopal Das) के तौर पर हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वो गांधी चौक पुलिस चौकी पर तैनात था. गोपाल दास ने अपनी रिवॉल्वर से स्वास्थ्य मंत्री को गोली मारी. चलिए गोपाल दास के बारे में डिटेल में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नाबा दास?

कौन हैं एएसआई गोपाल दास? (Who is ASI Gopal Das?)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमले को पूरी प्लानिंग के तहत अंजाम तक पहुंचाया गया है. स्वास्थ्य मंत्री को बेहद पास से गोली मारी गई है. इस हमले ने स्वास्थ्य मंत्री की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. बता दें कि नाबा दास पर फायरिंग उस समय हुई जब वे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. जैसे ही मंत्री जी अपनी गाड़ी से उतरे तुरंत एएसआई गोपाल दास ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. गंभीर हालात में स्वास्थ्य मंत्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना से बीजेपी के कार्यकर्ताओं में भारी रोष है. कई पार्टी वर्कर घटना के बाद धरने पर बैठ गए हैं.

यह भी पढ़ें: Mughal Garden renamed: राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदला, जानें अब किस नाम से जाना जाएगा

ASI ने गाड़ी से उतरते ही मंत्री को मारी गोली

सत्ताधारी बीजेडी के नेताओं ने इस दुखद घटना पर दुख जाहिर किया है. प्रसन्न आचार्य ने कहा कि ‘वे इस घटना के बारे में सुनकर स्तब्ध है. इस फायरिंग में कौन शामिल है और इसे क्यों अंजाम दिया गया, ये अभी कहना जल्दबाजी होगी. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की जा रही है. पुलिस जांच के बाद ही कारण साफ हो सकेगा.’

आपकी जानकारी बता दें कि ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नाबा किशोर दास हाल ही में उस समय सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने महाराष्ट्र के एक मंदिर में एक करोड़ रुपये से अधिक का सोने का कलश दान किया था. नाबा दास ने महाराष्ट्र के शनि शिंगणापुर मंदिर को 1.7 किलोग्राम सोना और 5 किलोग्राम चांदी से बने कलश दान किए थे.

यह भी पढ़ें: Amrit Udyan Opening Date 2023 and Ticket Price: कब खुलेगा अमृत उद्यान? जानें टिकट प्राइस

नाबा किशोर दास ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले के प्रभावशाली नेता हैं. पहले वे कांग्रेस पार्टी में थे. वहां से निकलकर उन्होंने बीजू जनता दल का दामन थाम लिया. राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उन्हें अपनी सरकार में स्वास्थ्य विभाग सौंपा.