केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को 14 जनवरी 2023 की सुबह जान से मारने की धमकी मिली. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, नागपुर स्थित कार्यालय में लैंडलाइन (Nitin Gadkari Nagpur Office receives threat calls) फोन पर किसी अज्ञात शख्स ने जान से (Nitin Gadkari News in Hindi) मारने की धमकी दी. बता दें कि नितिन गडकरी (Nitin Gadkari receive threat call) के कार्यालय की तरफ से नागपुर पुलिस को इसकी शिकायत की गई है. नागपुर के डीसीपी राहुल मदाने ने मीडिया को इस संबंध में सारी जानकारी डिटेल में बताई.

यह भी पढ़ेंः Ganga Vilas Cruise के बारे में 10 बातें आपको हिला देंगी, मीडिल क्लास वालों के लिए यात्रा सपना

डीसीपी नागपुर राहुल मदाने ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 फोन काॅल आए थे. डिटेल मिल रहे हैं और हमारी क्राइम ब्रांच सीडीआर पर काम करेगी. एक विश्लेषण चल रहा है, सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मंत्री गडकरी के कार्यक्रम स्थल पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

यह भी पढ़ेंः किन 6 YouTube चैनलों पर सरकार ने लगाया बैन, जानें उनके नाम और कैसे चलता था उनका धंधा

आपकी जानकारी के लिए बता दें की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित कार्यालय में पहला फोन काॅल सुबह 11:25 पर आया. इसके बाद अगला फोन कॉल 7 मिनट बाद यानी 11:32 पर आया. इसके बाद 1 घंटे बाद 12:32 फर कॉल आया. इस तरह कुल तीन धमकी भरे कॉल किए गए.

यह भी पढ़ेंः माइकल जैक्सन की एक्स वाइफ Lisa Marie Presley का निधन, 54 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सूचना मिलते ही नागपुर पुलिस नितिन गडकरी के कार्यालय पर पहुंची. केंद्रीय मंत्री के कार्यालय द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बता दें कि जिस नंबर से धमकी भरा कॉल आया था पुलिस उसे ट्रेस करने में लगी हुई है.