प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देशवासियों को मकर संक्रांति से पहले और लहरी के मौके पर बड़ी सौगात दी है. दरअसल, पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे लंबे क्रूज का उद्घाटन किया है. बताया जा रहा है कि, गंगा विलास क्रूज (Ganga Vilas Cruise) दुनिया का सबसे लंबा यात्री क्रूज है. पीएम मोदी ने 13 जनवरी 2023 को वर्चुअल तरीके से इस क्रूज का उद्घाटन किया है. गंगा विलास क्रूज यूपी के वाराणसी से असम के डिब्रूगढ़ तक चलेगी.

यह भी पढ़ेंः किन 6 YouTube चैनलों पर सरकार ने लगाया बैन, जानें उनके नाम और कैसे चलता था उनका धंधा

आपको बता दें गंगा विलास क्रूज पूरी तरह से लग्जरियस है और कई खूबियां है जो इसे और क्रूज से खास बनाती है. हालांकि, इस क्रूज पर मीडिल क्लास लोगों के लिए घूमना सपने जैसा होगा. क्यों कि इसपर एक दिन का सफर करने में मीडिल क्लास लोगों की पूरी महीने की सैलरी चली जाएगी. जबकि वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक का पूरा सफर करने में पूरे साल का इनकम चला जाएगा. आपको बता दें, इस क्रूज को भारत में ही बनाया गया है. चलिए हम आपको इसके बारे में 10 बातें बताते हैं जो आपको हैरान कर सकती हैं.

Ganga Vilas Cruise की 10 खास बातें

1. इस क्रूज से गंगा और पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होगा.

2. क्रूज से सफर करने के लिए पर्यटकों को 25 से 50 हजार रुपये प्रति दिन चुकाने होंगे

3. वाराणसी से डिब्रूगढ़ के सफर के लिए करीब 12 लाख रुपये का खर्च आएगा.

4. 35 से 40 दिनों तक बिना फ्यूल रिफलिंग के ये क्रूज चल सकता है.

5. इस क्रूज में 60 हजार लीटर का फ्रेस वॉटर स्टोरेज भी है.

6. चलते फिरते इस फाइव स्टार होटल में 18 लग्जरी कमरें हैं.

7. क्रूज में 36 पर्यटक और 40 क्रू मेंबर के रहने की व्यवस्था है.

8. स्पा, सैलून, जिम जैसी सुविधाएं भी इस क्रूज में मौजूद है.

9. भारत में बना ये क्रूज पूरी तरह आत्मनिर्भर है.क्रूज में खुद का फिल्टरेशन प्लांट भी मौजूद है.

10. भारत और बांग्लादेश के 5 राज्यों के 27 नंदियों से होते हुए 3200 किलोमीटर की यात्रा करेगा. 3200 किलोमीटर की यात्रा तय करने में 50 दिनों का वक्त लगेगा. 50 दिनों में इसमें सवार पर्यटक 50 पर्यटन स्थल का दीदार करेंगे.