भारतीय पहलवान और ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार पर 23 वर्षीय पहलवान सागर राणा की हत्या का आरोप है. सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस ने मई में गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन अभी वह सिर्फ आरोपी हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या दोषी साबित हो जाने पर सुशील कुमार से 2008 बीजिंग ओलंपिक का कांस्य पदक और 2012 लंदन ओलंपिक का रजत पदक छिन सकता है?

इसी तरह का एक उदाहरण ऑस्कर पिस्टोरियस का मिलता है, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व धावक के ऊपर 2014 में रीवा स्टीनकैंप की हत्या के मामले में मुकदमा चलाया गया था. बाद में हत्या का दोषी पाए जाने पर उनको सजा हुई, लेकिन इस मामले में पिस्टोरियस के आठ पैरालंपिक पदकों में से किसी को भी इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) ने नहीं छीना.

ये भी पढ़ें: दुनिया की कई सरकारी और न्यूज वेबसाइट क्यों ठप हुईं? जानें वजह

ओलंपिक कमेटी के नियम ओलंपिक चार्टर में दिए गए हैं, इसमें ओलंपिक के बाद खिलाड़ियों के बर्ताव पर मेडल छीनने का जिक्र नहीं है.

हाल के एक उदाहरण की बात करें तो अमेरिका में पिछले साल हुए राष्ट्रपति चुनाव के दौरान कई ओलंपिक पदक जीत चुके तैराक क्लेट केलर को दंगा फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इस घटना को लेकर पांच ओलंपिक पदक जीत चुके तैराक के खिलाफ आईओसी ने कोई कार्रवाई नहीं की. आईओसी ने इस पर ये भी कहा था कि खिलाड़ियों को उनकी खेल क्षतमा के लिए पदक मिलते हैं, ऐसे में पदक वापस लेने का कोई सवाल नहीं. 

ओलंपिक में हिस्सा ले चुके 33 खिलाड़ियों को अब तक जेल जाना पड़ा है, लेकिन किसी भी मामले में पदक नहीं छीने गए हैं. जबकि डोपिंग से जुड़े मामलों में अब तक 100 से अधिक खिलाड़ियों से ओलंपिक पदक छीने जा चुके हैं. ऐसे में ये साफ़ हो जाता है कि दोषी पाए जाने के बावजूद सुशील कुमार से पदक नहीं छीने जाएंगे. 

सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस ने सागर राणा की हत्या के आरोप में 29 मई को गिरफ्तार किया था. दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 4 मई को युवा पहलवान सागर राणा की हत्या हो गई थी. 

ये भी पढ़ें: आगरा के हॉस्पिटल में ऑक्सीजन बंद करके देखा कौन मर सकता है, कौन नहीं? जानें पूरा मामला

ये भी पढ़ें: बिहार में लॉकडाउन हटाया गया, नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा, नई गाइडलाइन्स पढ़ें

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटा, वीकेंड और नाईट कर्फ्यू बरकरार