प्रतीक भूषण सिंह (Prateek Bhushan Singh) सांसद बृजभूषण सरन सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के बेटे हैं. प्रतीक का जन्म 9 मई 1988 को बिश्नोहरपुर में हुआ था. प्रतीक भूषण सिंह गोंडा से बीजेपी (BJP) विधायक हैं. 2022 में भारतीय जनता पार्टी से प्रतीक भूषण सिंह ने समाजवादी पार्टी के सूरज सिंह को 6699 वोटों से हराया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रतीक भूषण सिंह पर कुल 3.4 करोड़ रुपए की देनदारी है. उनकी कुल घोषित संपत्ति 10.6 करोड़ रुपये है, जिसमें 1.8 करोड़ रुपये चल संपत्ति और 8.9 करोड़ रुपये अचल संपत्ति है. उनकी कुल आय 24 लाख रुपये है, जिसमें से 8.4 लाख रुपये उनकी अपनी आय है. चुनावी हलफनामे में उनके खिलाफ शून्य आपराधिक मामलों का जिक्र है. अपनी शिक्षा के संबंध में, वह स्नातकोत्तर हैं और एक कृषक और सामाजिक कार्यकर्ता हैं.
यह भी पढ़ें: Brij Bhushan Sharan Singh Net Worth in Hindi: बृजभूषण शरण सिंह इतने करोड़ के है मालिक, सुनकर रह जाएंगे दंग!
बेटे प्रतीक भूषण ने तोड़ी चुप्पी
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर सुर्खियों में हैं. आरोपों को लेकर उनके बेटे प्रतीक भूषण ने चुप्पी तोड़ी है. बृजभूषण सिंह के बेटे प्रतीक भूषण ने शुक्रवार 20 जनवरी को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सांसद बृजभूषण सिंह पर लगे आरोपों का जवाब वे खुद देंगे. हालांकि वह अभी कोई बयान जारी नहीं करेंगे. टूर्नामेंट और कुश्ती की बैठक के बाद यानी 22 जनवरी के बाद वह अपने खेल प्रेमियों और फेडरेशन के पदाधिकारियों से बातचीत कर अपना जवाब जारी करेंगे. 72 घंटे का समय मांगा गया था, मंत्रालय को जवाब भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें: कौन हैं बीजेपी के अनूप गुप्ता? जो बने चंडीगढ़ के नए मेयर
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने बृजभूषण शरण सिंह पर बड़ा आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ने कई महिला पहलवानों और कोचों का यौन उत्पीड़न किया था. मैं यह कह रहा हूं, लेकिन मुझे नहीं पता कि मैं कल जिंदा रहूंगा या नहीं. बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक सहित कई भारतीय महिला और पुरुष पहलवान विनेश फोगट द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद बुधवार से जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि बृजभूषण सिंह को उनके पद से बर्खास्त किया जाए.