दुनिया भर में कई सरकारी और न्यूज वेबसाइट इंटरनेट आउटेज के चलते कुछ समय के लिए ठप हो गईं. न्यूयॉर्क टाइम्स, सीएनएन, गार्जियन, फाइनेंसियल टाइम्स, रेडिट, अल जजीरा जैसी वेबसाइट ने कुछ समय के लिए काम करना बंद कर दिया था. इसके साथ ही यूके सरकार की वेबसाइट gov.uk और व्हाइट हाउस की वेबसाइट भी कुछ समय के लिए डाउन हो गयी थी. 

पता चला है कि एक निजी सीडीएन (कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क) में तकनीकी गड़बड़ी के चलते ये समस्या आई. क्लाउड कंप्यूटिंग प्रोवाइडर ‘फास्टली’ में तकनीकी समस्या के चलते ऐसा हुआ है, इससे कई अहम वेबसाइट्स को सपोर्ट मिलता है.

‘फास्टली’ ने अपने स्टेटस पेज पर बताया है कि समस्या की पहचान कर ली गई है और फिक्स लागू कर दिया गया है. 

दुनिया भर में हुए इस इंटरनेट आउटेज के दौरान बताया जा रहा है कि कम से कम 100 वेबसाइट्स पर असर पड़ा है. 

ये भी पढ़ें: आगरा के हॉस्पिटल में ऑक्सीजन बंद करके देखा कौन मर सकता है, कौन नहीं? जानें पूरा मामला

ये भी पढ़ें: बिहार में लॉकडाउन हटाया गया, नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा, नई गाइडलाइन्स पढ़ें

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटा, वीकेंड और नाईट कर्फ्यू बरकरार