इंटरनेट (Internet) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) इन दिनों हमारे जीवन को बहुत तेजी से बदल रहा है. आज के टेक्नोलॉजी के दौर में फोन से लेकर कार (Car) तक सब कुछ स्मार्ट हो गया है. कार हो या कोई अन्य स्मार्ट डिवाइस, ये सभी हमारी रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बनाते हैं. लेकिन उनके साथ एक खतरा भी आता है.

खतरा एक वायरस या मैलवेयर का हमला है. अभी तक लोगों को अपने स्मार्टफोन हैक होने का डर सताता था, लेकिन अब इस डर की लिस्ट लंबी होती जा रही है. इसमें कार, टीवी, वाई-फाई कैमरे और न जाने कितने उत्पाद शामिल हो रहे हैं.

हाल ही में, स्मार्ट कार (Smart Car) से संबंधित एक सिक्योरिटी वल्नेरेबिलिटी ढुंडी गयी है. इसकी मदद से हैकर्स स्मार्ट कारों को कंट्रोल कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में और यह कितना खतरनाक हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Free में Tablet और Smartphone दे रही सरकार, ऐसे करें आवेदन और उठाएं लाभ

दूर बैठे हैकर आपकी कार स्टार्ट कर सकते हैं

साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने एक सिक्योरिटी वल्नेरेबिलिटी का पता लगया है जो Honda, Nissan, Infiniti और Acura के वाहनों में पाई जा सकती है. इन सभी कारों में SiriusXM की कनेक्टेड व्हीकल सर्विस का इस्तेमाल किया गया है. वल्नेरेबिलिटी के कारण, हैकर्स दूर से इन कारों तक एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं.

इस बात की जानकारी एक रिसर्चर सैम करी ने ट्विटर पर शेयर की है. रिसर्चर ने कहा कि इस समस्या के कारण हैकर दूर से ही कार को अनलॉक कर सकते हैं, स्टार्ट कर सकते हैं, उसका पता लगा सकते हैं और यहां तक कि कार के हॉर्न भी बजा सकते हैं. इसके लिए हैकर्स को सिर्फ कार के वीआईएन यानी व्हीकल आइडेंटिफिकेशन नंबर की जरूरत होगी.

यह भी पढ़ें: Smartphone चलाते हैं तो हो जाएं सावधान! हैकर्स आपके फोन में ऐसे लगाए हैं सेंध

वॉर्निंग अलार्म है ये वल्नेरेबिलिटी

भले ही भारत में इस्तेमाल की जाने वाली कारों में इस तकनीक का जोखिम और भेद्यता मौजूद नहीं है, लेकिन यह निश्चित रूप से एक चेतावनी है. हम तेजी से कनेक्टेड कारों और स्मार्ट कारों की ओर बढ़ रहे हैं. इस प्रकार की तकनीक हमें बहुत सुविधा देती है, लेकिन यह खामी एक चेतावनी अलार्म है.