महाराष्ट्र (Maharashtra) में जारी सियासी संकट के बीच उद्धव सरकार ने 29 जून 2022 को एक बड़ा फैसला लिया. सरकार ने अपनी कैबिनेट मीटिंग में औरंगाबाद (Aurangabad) जिले का नाम बदल कर संभाजी नगर (Sambhaji Nagar) करने का निर्णय लिया है. इसके अलावा उस्मानाबाद (Osmanabad) का नाम धाराशिव (Dharashiv) किया जाएगा. वहीं, नवी मुंबई एयरपोर्ट (Navi Mumbai Airport) के नाम को बदलकर डीबी पाटिल इंटरनेशनल एयरपोर्ट (DB Patil International Airport) किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: महंगाई की मारः GST में और कौन सी वस्तुओं को जोड़ने की है सरकारी की तैयारी

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर रखने की मांग शिवसेना काफी लंबे समय से कर रही थी. शिवसेना और उद्धव ठाकरे अक्सर औरंगाबाद को संभाजी नगर ही कहते थे. वहीं, उस्मानाबाद का नाम धाराशिव रखने की मांग भी काफी समय से उठ रही थी.

यह भी पढ़ें: 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक बैन, उल्लंघन करने पर जानें क्या मिलेगी सजा

हालांकि कांग्रेस (Congress) और एनसीपी (NCP) के साथ गठबंधन में सरकार बनाने के बाद शिवसेना की इन मांगों को कांग्रेस का समर्थन नहीं मिल रहा था. कांग्रेस अक्सर औरंगाबाद और उस्मानाबाद के नाम बदलने पर आपत्ति जताती रहती थी, लेकिन अब जब महाराष्ट्र में सियासी संकट जारी है तो ऐसे में उद्धव ठाकरे को इन दोनों जगहों के नाम बदलने की मंजूरी मिल गई है.

यह भी पढ़ें: बिहार: ओवैसी को बड़ा झटका, AIMIM के 4 विधायक RJD में शामिल हुए

औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम बदलने के साथ-साथ नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम भी बदल दिया गया है. कैबिनेट ने इस एयरपोर्ट का नाम स्वर्गीय दिनकर बालू पाटिल यानी डीबी पाटिल इंटरनेशनल एयरपोर्ट रख दिया है. बता दें कि दिनकर बालू पाटिल किसान नेता और सांसद रहे.

यह भी पढ़ें: सिर कलम करने का कानून बच्चों को मदरसों में पढ़ाया जाता है: आरिफ मोहम्मद खान

महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट मीटिंग में कांग्रेस ने कुछ अन्य जगहों और प्रोजेक्ट्स के नाम बदलने की भी मांग की थी. कांग्रेस ने इस मीटिंग में पुणे का नाम राजमाता जीजाबाई के नाम पर जिजाऊ नगर रखने की मांग की थी. इसके अलावा सेवरी न्हावा देवा ट्रांस हार्बर लिंक का नाम बदलकर बैरिस्टर एआर अंतुले रखने की मांग की थी.