वस्तु एवं सेवा कर (GST) की वजह से लोगों पर महंगाई की मार और भी बढ़ती जा रही है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में 47वीं जीएसटी परिषद की बैठक चल रही है. इस बैठक में कुछ सामानों पर GST छूट को वापस लेने का फैसला किया गया है. इससे कई वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी होनेवाली है. वहीं, इस बैठक में एक ऐसा फैसला लिया गया है जिससे आम लोगों की जेब पर जबरदस्त प्रभाव पड़नेवाला है.

यह भी पढ़ेंः 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक बैन, उल्लंघन करने पर जानें क्या मिलेगी सजा

दरअसल, जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में गैर ब्रांडेड चावल और आटे पर भी 5 प्रतिशत जीएसटी लगाने के निर्णय पर मुहर लग गई है. इसके लागू होते ही बिना ब्रांड वाले आटे और चावल की कीमतों में इजाफा होगा. बता दें, अब तक केवल ब्रांडेड आटे और चावल पर ही 5 फीसदी जीएसटी लागू था.

यह भी पढ़ेंः पोस्ट ऑफिस की इस योजना का नहीं है तोड़, कुछ साल में ही डबल हो जाता है निवेश

सरकार ने इसके अलावा, मीट, फिश, दही, पनीर और हनी जैसे प्री-पैक्ड और लेबल्ड फूड आइटम्स पर भी 5 फीसदी जीएसटी लगाने का फैसला किया है. वहीं, सोने चांदी पर जीएसटी दरों का किसी तरह का बदलाव नहीं करने का फैसला किया है.

बुधवार को बैठक के दूसरे और अंतिम दिन, परिषद केरल और दिल्ली सहित राज्यों से जून से आगे जीएसटी मुआवजे का विस्तार करने की मांग और ऑनलाइन गेमिंग, घुड़दौड़ और कैसीनो पर एक समान 28 प्रतिशत की जीएसटी दर लागू कर सकता है.

यह भी पढ़ेंः जुलाई महीने से आपको देखने को मिलेंगे ये बड़े बदलाव, आप पर भी पड़ेगा असर!

क्या-क्या होंगी महंगी

– बैंक चेक इश्यू करने के लिए जो फीस वसूलते हैं, उस पर अब टैक्स लगेगा.

– आटा और चावल जैसे गैर-ब्रांडेड आइटम्स अगर प्री-पैकेज्ड और लेबल्ड हैं तो उन पर 5 फीसदी टैक्स लगेगा.

– प्रिंटिंग, राइटिंग और ड्राइंग स्‍याही, चाकू, चम्मच और टेबल वेयर, डेयरी मशीनरी, एलईडी लैंप और ड्राइंग उपकरण पर जीएसटी को 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी कर दिया गया है.

– अगर आप होटल में एक कमरा 1,000 रुपए प्रति दिन से कम के लेते हैं तो आपको 12 प्रतिशत कर देना होगा.

– सोलर वाटर हीटर और फिनिशिड लेदर्स पर भी जीएसटी दर अब 5 की बजाय 12 फीसदी हो गई है.