World Consumer Rights Day Quotes: विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 15 मार्च को पूरे विश्व में मनाया जाता है. उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है. इस दिन सेमिनार आयोजित किए जाते हैं, जागरूकता शिविर आयोजित किए जाते हैं ताकि उपभोक्ताओं को पता चले कि उनके अधिकार क्या हैं. 1983 में पहली बार उपभोक्ता आंदोलन हुआ और तब से यह निर्णय लिया गया कि विभिन्न अभियानों पर कार्रवाई करने के लिए इस दिवस (World Consumer Rights Day Quotes) को मनाया जाएगा.

पढ़े-लिखे उपभोक्ता को जागरूक होना चाहिए और खुद को अपडेट रखना चाहिए ताकि ऐसे दुकानदार जो प्रिंट से ज्यादा कीमत लेते हैं और एक्सपायरी सामन बेचते हैं. किसी भी तरह से अगर दुकानदार उपभोक्ता के अधिकारों का हनन कर रहे हैं तो आप उनकी शिकायत नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन पर ऑनलाइन कर सकते हैं. इस मौके पर हम आपके लिए कुछ कोट्स लेकर आए हैं, जिन्हें शेयर कर आप उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Who Is Jeet Adani: कौन है जीत अडानी? उम्र से लेकर शिक्षा तक जानें सबकुछ

ग्राहक ही भगवान का रूप होता है,

सभी लोग इसे बड़े गर्व से कहते है,

बेचने के लिए लोग मीठी बातें करते है

पर हकीकत में ग्राहक को ही ठगते है.

World Consumer Rights Day 2023

यह भी पढ़ें: International Mathematics Day Quotes in Hindi: जानिए अंतरराष्ट्रीय गणित दिवस का इतिहास, शेयर करें ये कोट्स

हर उपभोक्ता का अधिकार है

कि वह अपनी आवश्यकता की वस्तु

उचित मूल्य व उच्च गुणवत्ता के साथ

प्राप्त कर सके. आइये जागरूक उपभोक्ता

बनने का संकल्प लें.

World Consumer Rights Day 2023

यह भी पढ़ें: Disney+ Hotstar Streaming: Disney Hotstar यूजर्स को अब क्या-क्या देखने को नहीं मिलेगा

ग्राहक पर व्यवसाय टिका है!

विक्रेता का आय टिका है!!

अतः कभी ना धोखा देना!

वांछित सेवा चुनने देना!!

Happy World Consumer Rights Day

यह भी पढ़ें: Indian Railway Ticket Booking: होली पर शुरू हुई दो नई ट्रेन, जानें किस रूट वालों को होगा फायदा

चीजों को चुन क्रय करना,

है ग्राहक का अधिकार!!

जबरन वस्तु थोप देना,

हम पर है अत्याचार!!

Happy World Consumer Rights Day

(फोटो साभार: Freepik)

यह भी पढ़ें: Leader Wives Education: देश के इन नेताओं की पत्नियां कितनी पढ़ी लिखी हैं

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस हमें अपने अधिकारों

के प्रति सजग और जागरूक रहने के लिए प्रेरित

करता है. इस अवसर पर अपने अधिकारों के प्रति

सजग रहने और दूसरों को भी जागरूक करने का

संकल्प लें.

Happy World Consumer Rights Day