Jeet Adani: जीत अडानी एक भारतीय बिजनेसमैन हैं और वह भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी और प्रीती अडानी के बेटे हैं. जीत अडानी का जन्म 7 नवंबर 1997 को हुआ था. जीत अडानी का एक बड़ा भाई भी है. जिसका नाम करण अडानी है. आपको बता दें कि जीत ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा भारत में ही पूरी की. उसके बाद वह आगे की पढ़ाई करने के लिए विदेश चले गए और उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. आपको बता दें कि जीत अडानी और इनके बड़े भाई करण अडानी दोनों ने ही विदेश से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है. जीत भी अब अपने पिता और भाई के जैसे ही बिजनेस संभाल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कौन हैं Diva Shah? गौतम अडानी की होनेवाली छोटी बहू
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीत अडानी साल 2019 से ही Adani Group के साथ जुड़ हुए हैं और अपने पिता के साथ कारोबार में हाथ बंटा रहे हैं. जीत अडानी को साल 2022 में अडानी ग्रुप में वाइस प्रसीडेंट (फाइनेंस) के तौर पर नियुक्त किया गया है. आपको बता दें कि अडानी ग्रुप का देश-दुनिया में बहुत बड़ा कारोबार है. इस ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी हैं. अडानी ग्रुप का मुख्यतौर पर बंदरगाह, तेल एवं गैस की खोज, बिजली उत्पादन, कोयला व्यापार, गैस वितरण और कोयला खनन का कारोबार है.
यह भी पढ़ें: कौन हैं कार्तिकी गोंसाल्विस? जिनकी फिल्म The Elephant Whisperer ने जीता ऑस्कर
अदाणी ग्रुप की वेबसाइट के अनुसार, जीत अडानी ने अपना करियर की शुरुआत ग्रुप के सीएफओ के तौर पर की थी. इस दौरान वे स्ट्रैटेजिक फाइनेंस, कैपिटल मार्केट्स और रिस्क एंड गवर्नेंस पॉलिसी जैसे मामले देखते थे. फिलहाल जीत, अदाणी ग्रुप के एयरपोर्ट कारोबार के साथ-साथ अदाणी डिजिटल लैब्स का कारोबार का नेतृत्व कर रहे हैं. गौरतलब है कि अदाणी डिजिटल लैब्स ही ग्राहकों के लिए सुपर ऐप बनाने को लेकर कार्य कर रहा है.
यह भी पढ़ें: कौन थे कोस्टा टिच? जिनका स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान हुआ निधन
जीत अडानी ने 12 मार्च 2023 को दिवा जैमीन शाह के साथ सगाई रचाई. सगाई का समारोह गुजरात के अहमदाबाद में एक निजी समारोह आयोजित किया गया. इसमें दोनों परिवारों के करीबी दोस्त और परिवारिक सदस्य ही शामिल हुए थे. अडानी की होने वाली बहू और जीत अडानी की होने वाली पत्नी दीवा जैमिन शाह C.Dinesh & Co. Pvt. Ltd के मालिक जैमिन शाह की बेटी हैं.