Leader Wives Education: भारत में कई ऐसे नेता हुए हैं जिनके एजुकेशन पर सवाल खड़े किये गये हैं. वहीं, कुछ तो ऐसे नेता है जो कम एजुकेशन के बाद भी केंद्रीय मंत्री और राज्य में मंत्री पद को संभाल चुके हैं और वर्तमान में भी कुछ संभाल रहे हैं. लेकिन, कुछ नेताओं की शिक्षा काफी उच्च हैं. हालांकि, आज हम आपको देश के दिग्गज नेताओं की पत्नियों के एजुकेशन (Leader Wives Education) के बारे में बताने जा रहे हैं.जिसके बारे में आप जानेंगे तो आपको भी आर्श्चय होगा. इनमें कांग्रेस से लेकर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के नेताओं की पत्नियां शामिल हैं.

डिंपल यादव

यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव अपनी सादगी और सिंपल लुक के लिए फेमस हैं.डिंपल यादव ने पुणे से स्कूलिंग की और लखनऊ यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री प्राप्त की है.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं हेकानी जखालु? नागालैंड की पहली महिला विधायक की संपत्ति, उम्र और शिक्षा जानें सबकुछ

प्रियदर्शनी राजे सिंधिया

कांग्रेस से बीजेपी आए ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने मुंबई के फोर्ट कॉन्वेंट स्कूल के बाद सोफिया कॉलेज से पढ़ाई की है. साल 2012 में फेमिना ने प्रियदर्शिनी को दुनिया की 50 सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में शामिल किया गया था.

चारू सिंह

राष्ट्रीय लोकभा अध्यक्ष जयंत चौधरी की वाइफ चारू सिंह हैं. पति की गाइडेंस में चारू ने शेयर मार्केट और अन्य कंपनियों में काफी पैसे इन्वेस्ट किए हैं. चारू ने अपनी उच्च शिक्षा जेपी DC दिल्ली और जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिका से प्राप्त की है.

यह भी पढ़ेंः Kailasa देश की जानकारी आपको कर देगी हैरान, UN तक पहुंचने के दावे का सच क्या है

रेनु शर्मा

बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन की शादी रेनु शर्मा से हुई, रेनु सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई कर रही थी जब शहनवाज को उनसे प्यार हुआ.

सारा पायलट

कांग्रेस नेता सचिन पायलट की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. उनकी और सारा की पहली मुलाकात विदेश में हुई थी, जो प्यार और फिर शादी में बदल गई. सचिन पायल की पत्नी सारा पायलट ने लंदन से उच्च शिक्षा प्राप्त की है. यहां तक कि लंदन में पढ़ाई के दौरान ही दोनों की मुलाकात भी हुई थी.