International Mathematics Day Quotes: अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस (International Mathematics Day) हर साल 14 मार्च को मनाया जाता है. अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस मनाने का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों (SDG) को प्राप्त करने में गणितीय विज्ञान द्वारा निभाई गई मौलिक भूमिका को प्रदर्शित करना है. यूनेस्को के 40वें आम सम्मेलन नवंबर 2019 में हर साल 14 मार्च को अंतरराष्ट्रीय गणित दिवस मनाने की घोषणा की गई थी.

आपको बता दें कि भारत के प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के उपलक्ष्य में भारत में हर साल 22 दिसंबर को ‘राष्ट्रीय गणित दिवस’ मनाया जाता है. रामानुजन का जन्म 22 दिसंबर 1887 को इरोड, तमिलनाडु, मद्रास प्रेसीडेंसी, ब्रिटिश भारत में एक अयंगर ब्राह्मण परिवार में हुआ था, और 1919 में 32 वर्ष की आयु में उनकी मृत्यु हो गई. श्रीनिवास रामानुजन हमेशा युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत रहे हैं, ऐसे में ऐसे में हम आपके लिए कुछ मैसेज कोट्स लेकर आए हैं जिन्हें आप शेयर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Delhi to Khatu Shyam Distance: दिल्ली से खाटू श्याम जी के मंदिर कैसे जाएं? यहां पाएं पूरी जानकारी

कुछ इस कदर होता है,

जिंदगी में प्यार का हाल,

लड़का होता है सरल हिंदी सा

लड़की गणित का सवाल.

अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Disney+ Hotstar Streaming: Disney Hotstar यूजर्स को अब क्या-क्या देखने को नहीं मिलेगा

कोई मुश्किल बताता है,

कोई आसान समझता है,

मैथ्स सब्जेक्ट है ऐसा

इससे हर कोई डरता है

है इसमें राज ऐसा क्या

तुम्हें लो मैं बताता हो

जो रटता है वो रोता है

जो समझता है वो हंसता है.

अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Indian Railway Ticket Booking: होली पर शुरू हुई दो नई ट्रेन, जानें किस रूट वालों को होगा फायदा

नहीं, यह एक बहुत ही रोचक संख्या है,

यह दो अलग-अलग तरीकों से दो घनों के योग के

रूप में व्यक्त की जाने वाली सबसे छोटी संख्या है.

– श्रीनिवास रामानुजन

यह भी पढ़ें: Leader Wives Education: देश के इन नेताओं की पत्नियां कितनी पढ़ी लिखी हैं

गणित के बिना आप कुछ नहीं कर सकते.

आपके आस-पास सब कुछ गणित है.

आपके आस-पास सब कुछ संख्या है.

– शकुंतला देवी

यह भी पढ़ें: एक प्रवचन की कितनी फीस लेते हैं कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा?

गणित एक कहानी की तरह होता है,

जिसमें रहस्य, रोमांच और रोचकता होती है,

अगर आपको सूत्र समझ में आता है

तो आपको गणित से प्यार हो जाता है.

अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं