Holi Special Indian Railway Ticket Booking: 8 मार्च को देशभर में होली का त्योहार मनाया जाएगा. जो लोग काम और पढ़ाई के लिए घर से दूर रहते हैं वो भी होली के मौके पर अपने अपने घरों को लौटते हैं. ऐसे में भारतीय रेलवे इसका पूरा ध्यान देती है. जिस रूट पर लोग ज्यादा आने-जाने वाले होते हैं तो उनके रूट में ट्रेनों की बढ़ोतरी कर दी जाती है. किसी भी पर्व पर यूपी-बिहार जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ती है इसलिए उसी रूट में अक्सर ट्रेनों को बढ़ाया गया है.  चलिए आपको इसकी पूरी डिटेल्स देते हैं.

यह भी पढ़ें: Holika Puja Time 2023: नहीं रही कंफ्यूजन, सामने आया होलिका दहन का सही समय और तारीख, अभी जानें

होली पर शुरू हुई दो नई ट्रेन (Indian Railway Ticket Booking)

लुधियाना-अम्बाला कैंट-यमुनानगर जगाधरी, मुरादाबाद के रास्ते दो स्पेशल ट्रेनों को शुरू किया गया है. ये होली स्पेशल ट्रेन हैं जो जम्मूवती से पटना और अमृतसर से दरभंगा के बीच चलेगी. इससे उन रूट्स पर चलने वाले यात्रियों को आसानी से टिकट मिल जाएगा. अब यहां बताते हैं कि किस दिन ट्रेन चलेगी.

1. गाड़ी संख्या 04664 जम्मूतवी-पटना सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 6 मार्च दिन सोमवार को जम्मूवती से शाम 5 बजकर 35 मिनट पर खुलेगी और मंगलवार की रात 9 बजकर 15 मिनट पर पटना पहुंचाएगी.

2. इसकी वापसी गाड़ी संख्या 04663 पटना-जम्मूतवी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 7 मार्च दिन मंगलवार को पटना स्टेशन से रात 11 बजकर 45 मिनट पर खुलेगी और 9 मार्च की शाम 5 बजकर 15 मिनट पर पहुंचाएगी.

यह भी पढ़ें: Beard Care Tips for Holi: होली के रंग आपकी दाढ़ी कर सकते हैं डैमेज, जानें क्या है उपाय

3. गाड़ी संख्या 04662 अमृतसर-दरभंगा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 6 मार्च दिन सोमवार को अमृतसर से सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर चलेगी जो मंगलवार की दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर दरभंगा पहुंचाएगी.

4. इसकी वापसी गाड़ी संख्या 04661 दरभंगा-अमृतसर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 7 मार्च दिन मंगलवार को दरभंगा से दोपहर 2 बजकर 15 मिनट से खुलेगी और बुधवार की शाम 7 बजकर 15 मिनट पर अमृतसर पहुंचाएगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, पंजाब से बिहार और जम्मू से बिहार तक आने-जाने वालों के लिए भारतीय रेलवे ने सुविधाजनक ट्रेनों की शुरुआत की है. इन ट्रेनों के जरिए लोग अपने परिवार में पहुंचकर आराम से होली मनाकर अपने काम या पढ़ाई के लिए लौट सकता है. होली का त्याहोर हर किसी के लिए खुशहाल रहे इसके लिए भारतीय रेलवे ने ऐसा सराहनीय प्रयास किया है.