Online Gaming: देश में Online Gaming का चलन काफी बढ़ गया है. इसके जरिए लोग अब काफी पैसा बना रहे हैं. इसी पैसे पर अब सरकार की नजर है. इसके तहत सरकार ने Online Gaming एप्लिकेशन पर नए रूल लागू करने जा रहा है. अब 1 अप्रैल 2023 से नया नियम लागू होगा जिससे आपको जीते हुए पूरे पैसे नहीं मिलेंगे.वहीं, इस नियम से ऑनलाइन गेमिंग खेलनेवालों की परेशानियां भी बढ़ेगी. क्योंकि एक तरफ इससे होनेवाले आय का ब्योरा टैक्सपेयर्स को देना होगा. वहीं दूसरी ओर ऐसा न करने पर ऑनलाइन गेमिंग पर इनकम टैक्स कटने वाला है.

दरअसल, अब ऑनलाइन गेमिंग में जीती हुई रकम पर TDS काटा जाएगा. ये नियम 1 अप्रैल 2023 से लागू हो जाएगा.

यह भी पढ़ेंः KVS Admission 2023: केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 के एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें पूरा प्रोसेस और जरूरी तारीख

Online Gaming नियम को समय से पहले किया गया लागू

आपको बता दें कि पहले घोषणा की गई थी कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए ऑनलाइन गेमिंग पर टीडीएस 1 जुलाई, 2023 से लागू होगा. हालांकि, सरकार ने लोकसभा में एक वित्त विधेयक पारित करते हुए तारीख में बदलाव किया है, जिसके तहत अब 1 अप्रैल से ही इसमें TDS लागू किया जा रहा है. इसके तहत अब जीत की रकम पर 30 फीसदी टैक्स काटा जाएगा.

30 फीसदी देना होगा टैक्स

नए नियमों के मुताबिक, अब ऑनलाइन गेम से जीती गई किसी भी राशि पर टीडीएस काटा जाएगा. हालांकि, अगर इसमें कोई प्रवेश शुल्क रहता है तो पहले उसे हटाया जाएगा, फिर TDS की राशि तय की जाएगी। साथ ही, ऑनलाइन गेम से जीत पर 30 फीसदी TDS काटा जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः DA Increase: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स का डीए 4 प्रतिशत बढ़ा, जानें अब कितना मिलेगा

अब कितने भी पैसे जीतने पर देना होगा TDS

मौजूदा समय में नियम ये है कि, अगर कोई व्यक्ति ऑनलाइन गेमिंग में जीत एक वित्तीय वर्ष में 10 हजार से अधिक होता है तब उसकी जीती गई राशि पर TDS काटा जाता है. लेकिन अब जीत की राशि 1000 रुपये हो या 10000 रुपये सभी पर 30 फीसदी टीडीएस देना होगा. क्योंकि बजट की घोषणाओं में कहा गया था कि, गेमिंग में जीती हुई किसी भी राशि पर अब टैक्स यानी TDS देना होगा.