26 January Bank Holiday or Not in Hindi: देशभर में प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) के रूप में बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता जाता है. इस बार देश अपना 74वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. भारत ने 26 जनवरी 1950 को अपना संविधान अपनाया था. तब से हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. इस दिन दिल्ली के राजपथ पर बड़े समारोह आयोजित किए जाते हैं. गणतंत्र दिवस पर भारत के वायुसेना, थल सेना और जल सेना की परेड राजपथ पर होती है. अब कई लोगों के मन ये सवाल आ रहा होगा कि क्या 26 जनवरी को बैंक की छुट्टी (26 January Bank Holiday) है या नहीं. आपके सवाल का जवाब इस खबर में मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें: Azur Airlines Bomb Threat: बम की धमकी के बाद रूस-गोवा फ्लाइट को उज्बेकिस्तान डायवर्ट किया गया

क्या 26 जनवरी को बैंक की छुट्टी है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को देश के सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. जनवरी के महीने में बैंक कुल 14 दिन बंद रहेंगे. इन दिनो में किसी भी खाता धारको का कोई भी कार्य बैंको में नहीं किया जाएगा. बल्कि बैंको के काम आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है. राष्‍ट्रीय अवकाश के अलावा राज्‍यों के ह‍िसाब से भी बैंक की कुछ छुट्ट‍ियां होती हैं. सिर्फ हर दूसरे शनिवार और सभी रविवार की छुट्टी कॉमन होती है. इसके अलावा गैजेटेड हॉलिडे पर भी सभी बैंक बंद रहते हैं.

यह भी पढ़ें: Dhirendra Krishna Shastri Net Worth in Hindi: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की नेटवर्थ कितनी है? सुनकर उड़ जाएंगे होश

जनवरी 2023 महीने बैंक छुट्टी की लिस्ट

1 जनवरी 2023- रविवार (पूरे देश में बैंक हॉलिडे)

2 जनवरी 2023- नए साल में मिजोरम में बैंक रहेगा बंद

8 जनवरी 2023- रविवार

11 जनवरी 2023- बुधवार (मिशनरी डे पर मिजोरम में बैंक रहेंगे बंद)

12 जनवरी 2023- गुरुवार (स्वामी विवेकानंद जयंती पर पश्चिम बंगाल में बैंक हॉलिडे)

14 जनवरी 2023- मकर संक्रांति (दूसरा शनिवार)

15 जनवरी 2023- पोंगल/माघ बिहू/रविवार (सभी राज्यों की छुट्टी)

22 जनवरी 2023- रविवार

23 जनवरी 2023- सोमवार- (नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर कोलकत्ता में बैंक बंद रहेंगे)

यह भी पढ़ें: Dhirendra Krishna Shastri Family: बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के परिवार में कौन-कौन हैं?

25 जनवरी 2023- बुधवार – (हिमाचल प्रदेश का राज्य दिवस के कारण अवकाश रहेगा)

26 जनवरी 2023- गुरुवार- (गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे)

28 जनवरी 2023- चौथा शनिवार

29 जनवरी 2023- रविवार

31 जनवरी 2023- मंगलवार- (मी-दम-मी-फी के कारण असम में बैंक बंद रहेंगे)