रूस से गोवा आने वाली अजूर एयर चार्टर फ्लाइट (Azur Airlines) को शनिवार 21 जनवरी को सुरक्षा संबंधी खतरे की जानकारी मिलने के बाद उज्बेकिस्तान डायवर्ट कर दिया गया है. यूरोप, एशिया, अफ्रीका और मध्य अमेरिका में अपनी सेवाएं देने वाली रूस की अजूर एयरलाइन्स के चार्टर विमान में कुल 238 यात्री सवार थे, जिनमें 2 बच्चे और 7 चालक दल के सदस्य भी शामिल थे. 

यह भी पढ़ें: गुजरात के हीरा व्यापारी की 9 वर्षीय बेटी बनी संन्यासी, छोड़ दी आलीशान जिंदगी

हवाई अड्डे के सूत्रों के अनुसार, फ्लाइट ने रूस के पर्म शहर से 16 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में बोल्शोय सविनो में स्थित पर्म अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये विमान दक्षिणी गोवा के डाबोलिम एयरपोर्ट पर सुबह के 4:15 बजे लैंड करने वाला था.

यह भी पढ़ें: असल में कौन हैं बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री?

पुलिस ने बताया कि रूसी एयरलाइन कंपनी अज़ूर एयर की फ़्लाइट AZV2463 को भारतीय वायु क्षेत्र में दाखिल होने से पहले ही डायवर्ट कर दिया गया. उन्होंने कहा कि डाबोलिम एयरपोर्ट के डायरेक्टर को रात के 12:30 बजे ईमेल पर ये धमकी मिली कि प्लेन पर बम लगा हुआ है.

यह भी पढ़ें: Sariya Ka Rate Today 2023: जानें 21 जनवरी को कितने में बिक रहा है सरिया, हफ्ते भर से आसमान छू रहे हैं दाम

दो हफ़्ते पहले मॉस्को से गोवा आ रही एक और फ़्लाइट को बम की धमकी के बाद गुजरात के जामनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी.

बता दें कि ये पिछले 11 दिनों में रूसी एयरलाइंस अजूर की फ्लाइट के साथ दूसरी ऐसी घटना है. इससे पहले 9 जनवरी की देर रात मॉस्को से गोवा जा रही अजूर एयरलाइंस के फ्लाइट को गुजरात के जामनगर में आपातकाल स्थिति में लैंड कराया गया था.

यह भी पढ़ें: Republic Day 2023: साल 2023 में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा या 74वां? जानें

तब भी विमान में बम होने की खबर सामने आई थी. गोवा के एयर ट्रैफिक कंट्रोल को ई-मेल के जरिए फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी. गोवा एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने ई-मेल को सीरियस लिया था और विमान के पायलट को तुरंत संपर्क कांटेक्ट किया था. इसके बाद फ्लाइट को पास के एयरपोर्ट पर आपातकाल स्थिति में लैंड कराया गया था. 

यह भी पढ़ें: Dhirendra Krishna Shastri Net Worth in Hindi: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की नेटवर्थ कितनी है? सुनकर उड़ जाएंगे होश